झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन होने के बाद भी कसमार चौक स्थित सब्ज़ी बाज़ार में सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं किया जा रहा था । इस ख़बर को कमलेश जयसवाल ने प्रमुखता के साथ दिनांक 6 अप्रैल 2020 और 5 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसका शीर्षक था " कसमार चौक स्थित सब्जी बाजार में नहीं होता लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन "। इस ख़बर के प्रसारण होने के बाद इसे व्हाट्सप्प व फेसबुक के ज़रिए भी साझा किया गया तथा विभिन्न स्तर के अधिकारियों को भी फॉरवर्ड कर सुनाया गया। इसका असर यह हुआ कि कसमार पुलिस प्रशासन द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कल यानि 6अप्रैल 2020 की शाम को सब्ज़ी विक्रेताओं को हटा दिया गया। साथ ही आज यानि 7 अप्रैल 2020 की सुबह सब्ज़ी बाज़ार पहुँच कर लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने व सामाजिक दूरी बना कर सब्ज़ी की ख़रीदारी व बिक्री करने की व्यवस्था की गई तथा बाज़ार में अनावश्यक रूप से भीड़ लगाए लोगों को खदेड़ दिया गया।