झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन के कारण मंदिर के पुजारी के पास राशन की समस्या हो रही थी। मंदिर के पुजारी के एक परिचित ने संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी ।इसकी ख़बर को मोबाइल वाणी पर चलाई गई थी। इसके बाद तत्काल ही मंदिर के पुजारी को मदद करने के लिए हजारीबाग के अनुसूचित जाति जनजाति अधिकार मोर्चा संयोजक प्रकाश कुमार पासवान से मदद करने की अपील की। ख़बर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रकाश पासवान ने अपने एक सदस्य जो डीवीसी हजारीबाग के क्षेत्र में रहते हैं ,उन्हें मदद के लिए भेजा। संघ के सदस्य ने मंदिर के पुजारी से मिल कर तुरंत राशन की व्यवस्था करायी। साथ ही लॉक डाउन अवधि तक राशन की व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया । इधर विधायक प्रतिनिधि किशोर कुमार राणा से भी बात कर मदद की अपील की गई। विधायक प्रतिनिधि किशोर कुमार राणा ने भी मंगलवार को भोजन का एक पैकेट मंदिर के पुजारी को उपलब्ध कराए। मंदिर के पुजारी सिकंदर पांडे ने मोबाइल वाणी के टीम के प्रति आभार प्रकट किया है।