जिला गिरिडीह से राजेश कुमार साथ डॉ सीतल गौरीसरिया ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि महिलाओ के लिए जेनरल कैंप लगाया गया है।इसका मुख्य उद्देश्य है लोगो में दांतो के प्रति जागरूकता रहे कि उन्हें साफ सफाई रखना और इलाज रखना बहुत जरुरी है।दांतो के प्रति लापरवाही कभी नहीं बरतनी चाहिए।इस कैम्प में लोगो को नि:शुल्क दवा,पेस्ट और माउथ वाश वितरण किया जा रहा है।साथ ही बत्ती है कि मुँह में बदबू आने का और मसूड़ो से खून आने का सबसे बड़ा कारन है दाँतो में गन्दगी का होना इस लिए हर छ:माह से डॉक्टर से जरुर इलाज कराना चाहिए।अत:लोगो को अपने दांतो का खास रूप से खयाल रखना चाहिए।