झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर,नरखि,खरकी,मड़मो,सिरय,चलजामो,भेलवारा,गाल्होबार,अलपितो,कुसुम्भा समेत अन्य पंचायतों में कम वर्षा होने के कारण धान के बिछड़े वाला खेत में दरार पड़ चूका हैं। यह देखकर किसान बहुत मायूस हो गए हैं। साथ ही मक्का, मूंगफली,पिचकी,उरद आदि खरीफ फैसले इस तपती धूप के कारण झुलस गए है। इस अवस्था में जिन किसानों के पास जल स्रोत की सुविधा है वो अपने फसलों का पटवन कर रहे है परन्तु जिनके पास जल की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है वो बहुत चिंतित हैं। किसान बताते है की अभी तक हर छोटे बड़े कुवे,तालाबों में पानी भरा रहता था पर इस बार बहुत मुश्किल हो रहा है। बताते है बीज के दाम बढ़ चुके है और बीज बोन के बाद वर्षा भी नहीं हो पा रहा है जिससे उन्हें बहुत नुक्सान हो रहा हैं।