दुमका,रानीश्वर से साधन सेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि गोबिंदपुर गाँव में 10 लाख रु के लागत से पेय जल एवं स्वक्षता बिभाग कि ओर से ग्रामीण पेय जल योजना के तहत ग्रामीणो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध करने कि योजना 5 सालो से अधर में लटका हुआ है। बताते हैं कि गांव में कमिटी गठित कर ये काम कराया जा रहा था पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य 5 सालो से लटका हुआ है जिससे ग्रामीण शुद्ध पेय जल से वंचित हैं।