झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से जेएम रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी के खबर का असर -स्वयं सेवी संस्था में हुई तालाबंदी के बारे में कहते है कि बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के नावाडीह में उन्नत बीज के उत्पादन हेतु किसानो से भूमि अधिग्रहित कर 25 एकड़ जमीन में बीज गुणन प्रक्षेत्र स्थापित किया गया था।स्थापना के 58 वर्षो के बाद भी आज तक बीज गुणन प्रक्षेत्र से किसानो को उन्नत किस्म का बीज तो नहीं मिला लेकिन विगत 20 वर्षो में यहाँ पर कई मकान ,दूकान और कार्यालय खुल चुके थे। इससे सम्बंधित एक खबर बोकारो मोबाइल वाणी पर दस मार्च को प्रसारित किया गया था। तथा इस खबर को जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के अधिकारियो को फार्वड कर सुनाया गया था जिसका असर यह हुआ कि विगत 16 मार्च 2019 को झामुमो कार्यालय में तालाबंदी अंचला अधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के आदेश पर किया गया। अब 9 अप्रैल को 2019 को आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के कार्यालय में भी अंचला अधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने तालाबंदी करवा दी। बताते चले कि उक्त स्वयं सेवी संस्था के सचिव वासुदेव शर्मा द्वारा बीज गुणन प्रक्षेत्र में बने रैनबसेरा में कब्ज़ा कर संस्था का कार्यालय चलाया जा रहा था।सीओ की इस कार्य की और बोकारो मोबाइल मीडिया की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।