झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला प्रखंड से शेख रियाज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे एक सरकारी स्कूल के छात्र हैं । उन्हें अपने विद्यालय में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उनके विद्यालय में शिक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है।वे कहते हैं कि उनके विद्यालय में शिक्षक तो आते हैं, परन्तु पढ़ाई नहीं करातें है । अत: वे चाहते है कि इस विषय से सबंधित झारखण्ड के मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाए। ताकि यहाँ के बच्चों की समस्या से निजात मिले और उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके ।