झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला जमुआ प्रखंड से शिव चरण कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं, कि पुरा झारखंड सुखारग्रस्त हो गया है,जिसमें गिरिडीह जिला भी सुखाड़ का मार झेल रहा है।सुखाड़ के कारण किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है।जिले के किसान एक ओर सुखाड़ के कारण धान की उपज कम होने से परेशान हैं,तो दुसरी तरफ बिचौलिया बाहर से आ कर उन धानो को भी कम कीमत पर खरीद कर ट्रक के ट्रक बाहर ले जा रहे हैं।इस पर जिला अधिकारी को रोक लगाना चाहिए।ट्रक से बाहर ले जा रहे धानों को जब्त कर जिले के अंदर ही उससे चावल का निर्माण करवा कर यहाँ के बाज़ारों में उसे बेचने की व्यवस्था की जानी चाहिए।