झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इचाक प्रखंड में धान के बदले पुवाल समेत कर किसान संतोष कर रहे हैं। हल्की बारिश होने से कई जगह धान रोपाई का कार्य हुआ था। जिसकी वज़ह से धान एक भी बारी नहीं फूट रहा हैं और इसकी कटाई कर पशुओं का आहार बनाया जा रहा हैं।धान रोपाई में जो खपत हुई हैं उसी में उन्हें संतोष कर रहे हैं।किसानों उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जो बीमा सुरक्षा उन्होंने करवा रखी हैं उसी से उन्हें लाभ मिलेगा।