झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड से किशोरी नायक मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में स्वछ भारत अभियान चला कर देश वासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। जो आज बहुत ही अच्छा और सुंदर प्रयास प्रतीत हो रहा है। आज हर पंचायत में जगह-जगह डस्टबिन को रखा गया है। जहाँ लोग अपने घर के कूड़े-कचड़े को डस्टबिन में डाल सकें हैं। लेकिन जब डस्टबिन भर जाता है तो उसे हटाने वाला कोई नहीं होता। आज पंचायत में जितने भी डस्टबिन रखा गया है वह केवल एक शोभा बन कर रह गया है। डस्टबिन की सुचारु रूप से देख भाल नहीं होने के कारण आस-पास सड़क पर ही पूरा कचड़ा जमा होता जा रहा है। मजबूरन लोग डस्टबिन को जला देते हैं ताकि लोगों को कचड़े से और बदबू से थोड़ी राहत मिल सके। अतः प्रसाशन जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दे। साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य करे।