झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के चुरचू प्रखंड से मोहम्मद ताज़ीम अहमद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मांडू विधानसभा के विधायक जय प्रकाश पटेल ने पूरे चुरचू प्रखंड का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुने एवं अपनी बातें भी लोगों के सामने रखी। लोगों ने शिकायत करते हुए कहा की सरकार ने गरीबों को लाभ पहुँचने हेतु जो भी योजनाएँ चालू की हैं या हर एक पंचायत में जो स्वास्थ्य केंद्र खोली गई हैं ,उन सब का पूर्ण रूप से लाभ गरीब कब उठा पाएंगे।गरीबों से इस प्रकार का छलावा क्यों हो रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि वो सभी गरीब क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं ,यहाँ जो स्वास्थ्य केंद्र खोला गया हैं ,बीमारी के वक़्त इस केंद्र से कोई सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती। न डॉक्टर की सुविधा हैं न नर्स की और न ही जरूरत की दवाईयों की। इस कारण लोगों को बिमारियों का अच्छे से इलाज नहीं होने के कारण कई परेशानियाँ आती हैं।और डॉक्टर से इलाज नहीं मिलने एवं आवश्यक दवाइयाँ समय से उपलब्ध नहीं होने पर कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता हैं। इसलिए गांववासियों ने विधायक से आग्रह किया कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर,नर्स एवं उपयुक्त दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाएँ।