झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड से शिव चरण वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं, कि जमुआ प्रखंड में कई निजी विद्यालय खोले गए हैं। इन निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक के मिली भगत से अभिभावकों को लूटने का कार्य किया जा रहा हैं।प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों से कहा जाता है, कि हमारे स्कूल से ही आपको किताब एवं कॉपी लेना होगा तभी आपके बच्चे इस विद्यालय में पढ़ सकेंगे। मजबूरन अभिभावक विद्यालय से कॉपी किताब ले रहे हैं। जो की बाजार मूल्य से कई गुना अधिक होता है। इससे अभिभावकों को काफी परेशानी हो रही है। एक कॉपी जिसका बाजार में मूल्य 10-15 रुपया है वही कॉपी स्कूल में 55 रूपए में दिया जा रहा है। इस तरह से स्कूल प्रबंधक जनता को लूटने का कार्य कर रही हैं। अतः झारखंड के शिक्षा मंत्री से यह निवेदन करते हैं, कि ऐसे स्कूलों पर अविलम्ब प्रतिबन्ध लगाया जाए।और गरीब बच्चों को शिक्षा के अधिकार से जोड़ा जाए।