झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला प्रखंड के जोड़ीसा पंचायत से भाषा शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि पंचायत चुनाव हुए छह से सात साल होने जा रहा है। पर गांव में अभी तक विकास का कोई कार्य देखने को नहीं मिल रहा है। जिस तरह से पंचायत में जनप्रतिनिधियों का चयन किया गया उस तरह से उनका कोई भी कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन नहीं मिलने के कारण लोग परेशान हैं। गांव में पानी की व्यवस्था भी नहीं है साथ ही आवास और बिजली की भी व्यवस्था नहीं है। ये सभी समस्या होने के बाद भी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को ये समस्याएं दिखाई नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं नियमित रूप से पंचायत ऑफ़िस भी नहीं खोला जाता है। आम सभा का आयोजन भी नहीं किया जाता है। गांव के लोगों ने जिस आशा और उम्मीद से पंचायत सदस्य गण का चुनाव किया था उस तरह से उनका कार्य नहीं हो रहा है। गांव की स्थिति पंचायत चुनाव के पहले जैसा था वैसा अभी भी है ये सोचने वाली बात है।