झारखंड राज्य के बोकारो जिला से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आज के बदलते सामजिक परिवेश में कुछ परिवार अपने बच्चों की शादी तय उम्र से पहले इस डर में कर देते हैं,कि कहीं हमारे बच्चे गलत रास्ते पर भटक ना जायें या उनके साथ कुछ गलत ना हो जाये।हमारे समाज में इस तरह की आपराधिक घटनायें रोज ही सुनने और देखने को मिल जाती हैं।इसके साथ ही एक मुख्य वजह यह भी है,कि जहाँ हमारे देश में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है,वहीं गरीबी दोगुनी गति से पैर पसार रही है।गरीब परिजनों की आर्थिक हालत ऐसी नहीं होती है की वो अपने बच्चों की शादी में मोटी रकम खर्च कर सके,इसलिए वो उनकी शादी कम उम्र में कर देते हैं।इस ओर सरकार द्वारा भी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया है।कुछ योजनाएं हैं,भी तो कई गरीब परिवार इसे वंचित रह जाते हैं।