जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फर्केश्वर महतो साथसंटू कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आसनसोल महात्मा गाँधी सेवा सदन में कल दिनांक 19तारिक को उत्कार्मिक मध्य विधालय खेड़ाबेड़ा में नि:शुल्क नैत्र जांच सिमिर लगाया जाएगा जिसमे दवाइया और किसी भी तरह की जांच नि:शुल्क किया जाएगा।
