जिला पूर्वी सिंघभूम के पोटका प्रखंड से चक्रधर भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि हांथीबिन्दा पंचायत अंतर्गत कोगदा गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही जलपूर्ति योजना पूरी तरह ठप चल रही हैं। यह देखा जा रहा है की कोगदा गांव में तीन से चार माह पहले से पानी का सप्लाई बंद पड़ा हुआ है। लेकिन इस ओर ना ही जल सहिया का कोई ध्यान है और ना ही पंचायत सदस्य,मुखिया या किसी वार्ड पार्सद ही इस समस्या के निदान के लिए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं जिस कारण समस्त ग्राम वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए दूर-दूर से पानी लाते नजर आते हैं। इससे यह ज्ञात होता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जलापूर्ति योजना केवल लूट के लिए बन कर रह गया है। अतः इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि हर योजना धरातल में बिखरा ना रहे योजना का लाभ जनता आसानी से उठा सके।