जिला पूर्वीसिंघभुम से भाषा शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि पंचायती राज में महिलाओ का आना बड़ी बात है। इसके बाद अब गांव में आम सभा हो या ग्राम सभा इसमें महिला प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि हुई है। हर पंचायत में अब वार्ड सदस्यों, मुखिया, उपमुखिया, पंचायत समिति के सदस्य एवं जिला परिषद् के पद पर महिलाएं आसिन है और वे अपनी जिम्मेवारी को अच्छे से निभा रही हैं । महिलाएँ इस पद पर होने के कारण गाँव के दूसरे महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं । आज हर काम में महिलाएं अपनी भागीदारी निभा रही हैं। वे कहती हैं कि आज से दस साल पीछे चले जाए तो इन कामो में पुरुष ही जिम्मेवारी लिया करते थे। पंचायती राज में महिला प्रतिभागी आने के कारण बहुत से महिलाएं प्रेरित होकर एस एच जी में जुड़ी हैं। जो भी योजना सरकार की तरफ से आ रही है वो उन्हें आसानी से मिल रही है। पानी की समस्या हो या बिजली की अब महिलाएं प्रखंड कार्यालय जा कर पदाधिकारी से बात कर रही हैं। जिससे महिलाओ का आत्मबल भी बढ़ रहा है और यह समाज में दिख भी रही है। पुरुष उम्मीदवार के खिलाफ महिला उम्मीदवार का खड़ा होना ही अपने आप में एक बदलाव है।