झारखण्ड के जिला पूर्वीसिंघभुम से भाषा शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि मलेरिया होने का मुख्य कारन है घर के आस साफ़ सफाई का नहीं होना। इसके अतिरिक्त पानी का जमाव,नारियल के छिल्के,डाभ के छिल्के,टायर में पानी आसानी से जम जाता है। और मच्छर भी आसानी से लार्वा वहीँ देती है जिससे मच्छर पनपता है। इस मौसम में लोग खेती बारी में व्यस्त हो जाते हैं और ठीक से घर पर ध्यान नहीं दे पाते है। यही कारण है मच्छर से मलेरिया के होने का।मलेरिया का लक्षण है -सरदर्द,उल्टी ,कपकपी से बुखार आना,समय पर सही इलाज नहीं मिलने के कारण मलेरिया से मौत भी हो जाती है। इसलिए अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतते हैं तो मलेरिया से बच सकते हैं