जिला बोकारो चंदनकियारी से श्यामपद दास मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत कुमेडवा पंचायत में सुदओन वित्त आयोग से प्राप्त आबंटित राशि को पंचायत सेवक एवम मुखिया मिलकर मुखिया पति एवम वार्ड सदस्यों को लाभुक समिति के अध्यक्ष सचिव बना कर,अर्थात ढेका देकर सरकारी राशि का बंदरबाट किया गया। इसकी आवेदन 21 मई 2017 को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव लोकायुक्त एवम प्रमंडल आयुक्त हज़ारीबाग,उपायुक्त बोकारो,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी बोकारो एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी को दिया गया किन्तु लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अबतक किसी प्रकार की जाँच नहीं की गई है।माननिये मुख्य मंत्री जी का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि पंचायत के किसी भी योजना में अगर अधिवक्ता पकड़ाते है तो उन्हें जेल जाना होगा।परन्तु आज यह पूरी तरह से ऐलान के विपरीत कार्य किया जा रहा है।इससे यह ज्ञात होता है की जनता को केवल धोखा दिया जा रहा है। जमीनी स्तर पर कोई कार्य होते नजर नहीं आ रहा है।इससे साफ दीखता है कि ऊपरी स्तर से लेकर कार्यालय तक केवल भ्रष्टाचार व्याप्त है।