जिला पूर्वीसिंघभुम,पोटका प्रखंड से चक्रधर भगत जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चुनाव किया जा रहा है और जिसमे काफी लापरवाही देखा जा रहा है। वे कहते हैं कि जिन गरीबो की पहले से के झोपड़ी उनका अभी भी झोपड़ी ही है।गौर करने वाली बात तो यह हैं कि जो उच्च व मध्यम वर्ग के लोग हैं,वे अपने पुराने घरों को गिराकर इंदिरा आवास योजना के तहत सूंदर ढंग से घर बना रहे हैं ।जितने भी जनप्रतिनिधि है चाहे वो जिला परिषद् हो या मुखिया, चाहे वो पंचायत समिति हो या फिर गांव के प्रधान वे सभी मिलकर गरीबो को उनके आवास योजना से वंचित कर रहे है। मुख्य्मंत्री जी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।यहाँ सारे सरकारी प्रतिनिधि गरीबो को लूटने के लिए है लेकिन गरीब अपने मन को मार के जीने को वेवश हैं। इसके लिए समाज को जागना होगा और अपने हक़ को प्राप्त करने के लिए लड़ना पड़ेगा।