जिला दुमका, प्रखंड काठीकुंड से बाबू राम मंडल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि काठीकुंड प्रखण्ड अंतर्गत तेलियाचक बाजार पंचायत में, पंचायत भवन के समीप एक चापानल है,वह करीब आठ दिनों से बंद पड़ा है। इस तपती धुप में पानी की बहुत ही किल्लत होती है।उन्होंने बताया कि इस चापानल के लगभग 100 मीटर के दूरी में एक साप्ताहिक हाट लगता है,जहां पर गांव के हज़ारो लोग आते हैं और पानी के लिए इसी चापानल पर लोग आश्रित होते हैं।ऐसी स्थिति में चापानल ख़राब हो जाने के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि चापानल ख़राब हुए 8 दिन हो गए है,बावजूद इसके विभाग को इस बात का अभीतक खबर नहीं है।बाबू राम मंडल जी कहते हैं कि कुछ दिन पहले समाचार पत्र में प्रसारित किया गया था कि पंचायत के मुखिया के पास चापानल के मरम्मत के लिए सारे औजार उपलब्ध होते है परन्तु अभीतक मुखिया द्वारा चापानल का मरम्मत का कार्य नहीं किया जाना एक विचारनीय प्रश्न है ?