देवघर से जयप्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो ,जनता की तकलीफ और समस्याएं कभी ख़त्म नही होती सरकारी योजनाये गरीबो तक नही पहुचती आवश्यक दवाएं एवं स्वस्थय सम्बंधित जानकारियां भी जरूरतमंदों तक नही पहुचती। घोटोलों और बिचोलियों के कारण कोई भी सुविधा जनता तक नही पहुचती।