जिला कोडरमा से केदार यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिला कोडरमा,प्रखंड मरकच्चो,पंचायत डगरनवा में कुल नौ गावँ है जिसमे नाबार्ड प्रायोजित राज्य समेकित परियोजना के अन्तर्गत जनजागरण केंद्र के द्वारा फलदार वृक्षा रोपण का कार्य 2014-15 के 20-21 तक किया जाना था।इन गांवो में 500 बाड़ी परिवार के साथ और 50 परिवार निवास करते है कुल क्षेत्र 500 एकड़ है जो की मुख्य पथ से जुड़ी सात किलोमीटर पर है।लोगो का कहना है की इन क्षेत्रो में लगाए गए वृक्षारोपण कार्य में जांच करने की जरुरत है। इस कार्य में नाबार्ड के द्वारा पैसे का घपला किया जा रहा है।इनके द्वारा कही पेड़ लगाए गए है तो कही नहीं लगाए है, और जो पेड़ लगे है वे मर गए है।लगाए गए पेड़ पौधों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही उसकी देख रेख की जा रही है।इन सब कार्य पर जो पैसे खर्च किये जा रहे है वे आदिवासी विकास के नाम पर। माननीय मुख्य मंत्री व कोडरमा जिला के डीसी से आग्रह है कि वे इसकी जाँच पड़ताल करें जिससे अतिशीघ्र पैसे को बचाया जाये और गैर आदिवासियों के साथ जनजागरण केंद्र के द्वारा किये गए धोखे में राहत मिले।