झारखण्ड राज्य के कोडरमा से केदार यादव जी ने बताया की मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है और ये मच्छर गंदगी से पनपते हैं।गन्दी नालियों,गड्ढों में जमा पानी में मादा एनोफिलीज मच्छर पनपते है और इनके काटने से मलेरिया होता है. इसलिए अपने घर और घर का आस-पास के क्षेत्रो को साफ़ रखें और मलेरिया से बचे रहें।इन्होने बताया की मलेरिया के मच्छर ज्यादा तर गांव में पनपते है।जहा पशुओं को रखा जाता है या नदी तालाबों में पनपते हैं।इसलिए अपने पशुओं को रखने की जगह को साफ़रखें और नदी तालाबों को भी गन्दा न करें।