मोबाइल वाणी रिपोर्टर जे.एम रंगीला जी गोमिया के लोकप्रिय विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी का साक्षत्कार लिए किसानों को फसल बीमा राशि के भूगतान न होने के सम्बन्ध में विधान सभा में यह सवाल उठाए थे।इस विषय पर विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी ने बताया की यह फसल बीमा कसमार प्रखण्ड की समस्या है और मोबाइल मिडिया रिपोर्टर कमलेश जायसवाल के द्वारा दिया गया था।इस विषय को तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के समक्ष विधान सभा में रखे कि कसमार प्रखण्ड के किसानों को फसल बीमा कि राशि नहीं मिला है।इस पर सरकार ने यह आश्वासन दिये कि हम इसे स्कूटनी कर रहे है,चिन्हित कर रहे है,रेखांकित कर रहे है और अतिशीघ्र किसानों को फसल बीमा राशि दिलाने का काम करेंगे।साथ ही जे.एम रंगीला जी ने विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी से सवाल पूछा कि क्या इस विषय को लेकर जिला स्तर पर भी कोई बातचीत की गई है।तो उन्होंने बताया कि हाँ इस सम्बन्ध में उपायुक्त बोकारो से भी बात की गई है उन्होंने यह आश्वासन दिया की शीघ्र अतिशीघ्र फसल बिमा दिलाने का कार्य करेंगे।वहीं दूसरी ओर जे.एम रंगीला जी ने विधायक जोगेंद्र प्रसाद जी से यह भी पूछे की आपने अनुसार प्रिंटमड़िया और मोबाइल मिडिया में क्या अंतर लगता है इस विषय पर विधायक जी ने कहा कि सभी मिडिया एक समान ही होते है जिनका काम जन समस्याओ को प्रतिनिधि तक पहचान होता है। साथ ही मोबाइल मिडिया के बारे में कहा कि पहले हमे लोकतंत्र में संवैधानिक प्रक्रिया में प्रिंटमीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के बारे में देखने और सुनने को मिलता था लेकिन आज मोबाइल मिडिया के बारे में सुने यह बहुत अच्छी पहल है और एक सराहनीये कदम है...