सुगौली रेल पूलिस ने विभिन्न मामले में जब्त शराब को किया विनष्ट। पुलिस ने मौके पर पैंतालीस लीटर देसी शराब को नष्ट किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोटमा ब्लॉक के कोटमा जिले से उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल तक नॉन - इंटरकॉलिंग कार से ट्रेनों के संचालन को बदलकर चलाया जा रहा है । जो इस प्रकार हैः तेरह शून्य शून्य नौ हावड़ा योगनगरी श्रीकेश टन एक्सप्रेस मोड़ित मार्ग नरशी प्रतापगढ़ वाया लखनऊ 19 मार्च से 31 मार्च तक तेरह शून्य दस योग्य शहर पिसिकस हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग लखनऊ प्रतापबाद वाया वनरसी उन्नीस से इकतीस तेरह सैंतीस धनबाद फिरोजपुर केट गंगा सतला एक्सप्रेस ने लखनऊ होते हुए मार्गवाना राष्ट्रीय प्रतापगढ़ को 19 से 21 मार्च तक एक सौ तीन टाटा अमृत जेल में परिवर्तित किया लियोबा एक्सप्रेस पर मवाना राशि 20 मार्च को प्रतापगंज लखनऊ के रास्ते वीर मंडल बिजनेस मैनेजर धनबाद वीर पब्लिक रिलेशन हंटर द्वारा चलाई जाएगी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मोतिहारी-सेमरा के बीच नवनिर्मित रेल ट्रैक में सोमवार अलसुबह सिंघिया गुमटी के समीप दरार आ गई। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि टूटे ट्रैक की मरम्मती कर दी गयी है। मालूम हो कि रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के तहत मोतिहारी-सेमरा के बीच 11.43 किलोमीटर में नई ट्रैक तैयार की गयी है। जिसकी इसी 15 मार्च को सीआरएस ट्रायल हुआ था। जिसके बाद सीआरएस ने 18 मार्च से इस खंड पर ट्रेन परिचालन की मंजूरी दी थी। रेलवे सूत्रों के काम पूरा हुए वगैर ही एनआई तथा सीआरएस निरीक्षण का डेट ले लिया गया था।

सिवान के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने होली पर सिवान के रास्ते रांची- गोरखपुर- रांची होली विशेष ट्रेन का संचालन किया है। यह ट्रेन 22 मार्च को रांची से तथा 24 मार्च रविवार को गोरखपुर से 01 फेरे के लिए किया जायेगा। 08821 रांची- गोरखपुर होली विशेष गाड़ी 22 मार्च को रांची से 21.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना, पाटलिपुत्र के रास्ते 12.35 बजे सिवान पहुंचेगी तथा 16 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 08822 गोरखपुर रांची होली विशेष गाड़ी 24 मार्च रविवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर सिवान से 06.55 बजे छूटकर रांची 21.25 बजे पहुंचेगी।

कैंट से काशी की ओर से जाने वाली ट्रेनों के कैंट स्टेशन पर देर तक रूकने की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएंगी। इसके लिए काशी स्टेशन पर आइसोलेशन लाइन (सैंडहम्प) बनाई जा रही है। उसकी केबिलिन कबलिंग व सिग्नलिंग का काम चल रहा है। दरअसल, अभी डाउन साइड की कोई गाड़ी कैंट से काशी स्टेशन की ओर चलती है तो उसके निर्धारित ठहराव पर रूकने या 1089 मीटर लम्बे मालवीय पुल के आगे लगे एडवांस सिग्नल को पार करने का इंतजार किया जाता है। सह सिग्नल पार करने के बाद ही कैंट पर खड़ी दूसरी ट्रेन को स्टार्टर सिग्नल दिया जाता है। फिर ट्रेन आगे बढ़ती है। इस व्यवस्था में कैंट पर एक्सप्रेस- पैसेंजर ट्रेनें और मालगाड़ियां देर तक खड़ी रहती हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए आइसोलेशन लाइन बनाई 'जा रही है ताकि पीछे से आ रही ट्रेन को इस लाइन पर ठहराव दिया जा सके। अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे) लालजी चौधरी ने बताया कि सेफ्टी और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए आइसोलेशन लाइन बनाई जा रही है।