बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से उर्मिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि अहले पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही थी परन्तु अब पानी की सुविधा है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बीमारी से बचने के लिए वे पानी को उबाल कर पिति हैं

बिहार राज्य से इंद्रा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं वे आर ओ का फ़िल्टर पानी पीते हैं

दोस्तों, हमारे आपके बीच ऐसी महिलाओं के बहुत से उदाहरण हैं, पर उन पर गौर नहीं किया जाता. अगर आपने गौर किया है तो हमें जरूर बताएं. साथ ही वे महिलाएं आगे आएं जो घंटों पानी भरने और ढोने का काम करती हैं. उनका अपना अनुभव कैसा है? वे अपने जीवन के बारे में क्या सोचती हैं? क्या इस काम के कारण उनका जीवन नरक बन रहा है? क्या वे परिवार में पानी की आपूर्ति के चक्कर में अपना आत्मसम्मान खो रही हैं? क्या कभी ऐसा कोई वाक्या हुआ जहां पानी के बदले उनसे बदसलूकी की गई हो, रास्ते में किसी तरह की दुर्घटना हुई हो या फिर किसी तरह के अपशब्द अपमान सहना पडा?

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड से कृष्णा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की गर्मी काफी पड़ है इस कारण से पानी की व्यवस्था कम पड़ रही है ,क्यूंकि चापाकल आदि सुख रहे है

दोस्तों, राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एक महिला अभी भी 2.5 किमी तक पैदल चलकर जाती हैं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं अपने परिवार के लिए पीने का पानी लाने में औसतन दिन में 3-4 घंटे खर्च करती हैं, यानि अपने पूरे जीवन काल में 20 लाख घंटों से भी ज्यादा. क्या आपको ये बातें पता है ? और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें ...

बिहार राज्य के नालंदा जिला के सरमेरा ग्राम से सोनू कुमार मोबाइल वाणी के मध्यम से बताना चाहते है की, इनके विद्यालय में पानी की सुविधा उपलब्ध है और साथ ही इनका कहना है की, सभी शिक्षकों के द्वारा बच्चो के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध करवा जाता है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा से ममता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके गाँव के विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है, बच्चे अपने घर से पीने का पानी ले जाते है।

बिहार राज्य के नालंदा जिला से मालती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, छोटे बच्चे को हमेशा साफ़ पानी पिलाना चाहिए, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं? आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

बिहार राज्य के नालंदा जिले से रूपा कुमारी जानना चाहती हैं कि सप्लाई पानी का उपयोग करना सही है या गलत ?