दोस्तों, केन्द्र सरकार ने 1995 में देश के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना की शुरूआत की थी. पहले यह योजना कुछ चुनिंदा राज्यों और स्कूलों में शुरू हुई, फिर धीरे—धीरे करके गांव कस्बों तक पहुंच गई. लेकिन क्या है इस योजना के फायदे ?और क्यों है इसकी ज़रूरत ? जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

Transcript Unavailable.

जैसा की हम सभी जानते हैं, भारत वर्ष में त्योहारों और परम्पराओं का विशेष महत्व है। अनेकता में एकता का प्रतिक भारत देश में हर पर्व त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।हमरे देश में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्वों एवं त्योहारों में से एक है दुर्गा पूजा का त्योहार। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में माँ दुर्गा के सभी नौ रूपों का पूजा अर्चना की जाती है। माँ दुर्गा के हर एक अवतार का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व है। माँ दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल किया था इसलिए यह पर्व हमें बुराइयों को त्याग कर अच्छाई के रास्ते चलने के लिए प्रेरित भी करता है। तो आइये इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए शांति, सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ हम सभी एक साथ मिलकर दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए। साथियों, नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आप सभी श्रोता बंधुओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से महाष्टमी और नवमी का हार्दिक शुभकामनाएं।

दोस्तों, प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 से की गई है. इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले वेे परिवार उठा सकते हैं, जो अपना घर बनाना चाहते हैं. इस योजना के तहत सरकार कम ब्याजदर पर लोन प्रदान करती है, साथ ही सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है.इस विषय पर और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों, योजना का पूरा खर्च केन्द्र सरकार उठाती है. राज्य सरकार का काम बुजुर्गों का पंजीयन करना, उनके लिए अन्नपूर्णा योजना कार्ड बनाना और राशन देना है. ध्यान रखे दोस्तों, कि इस योजना के तहत बनने वाले कार्ड का रंग सफेद होता है और कार्ड बन जाने के बाद बुजुर्ग नजदीकी सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद तो यह सुविधा भी दी जा रही है, कि बुजुर्ग किसी भी राज्य में रहते हुए इस योजना के तहत राशन प्राप्त कर सकते हैं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

अगर आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबंधित और जानकारी चाहिए या फिर कोई सवाल और शिकायतें हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर 1906 और 18002333555 पर कॉल कर सकते हैं. दोस्तों, आप भी इस योजना का लाभ जरूर लें और अगर पहले से ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले रहे हैं तो अपना अनुभव बताएं. हमें बताएं कि आपको योजना का लाभ कैसे मिला? और किस तरह की दिक्कतें आईं? साथ ही ये भी बताएं कि क्या आपको नि:शुल्क सिंलेंडर मिल रहें हैं या फिर सरकार की ओर से सब्सिडी राशि मिलने में देरी हो रही है? क्या इस देरी के कारण आपने सिलेंडर खरीदना बंद कर दिया है?

साथियों, आप हमें बताएं कि क्या आपके परिवार में कोई गर्भवती महिला है, जो इस जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहती है? या फिर कोई ऐसी महिला जो जननी सुरक्षा योजना का लाभ ले चुकी है? साथ ही ये भी बताएं कि आपको जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीयन करवाने में किस तरह की दिक्कतें आई? या फिर योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही?

दोस्तों, क्या आपके बच्चों को मिड डे मील नहीं दिया जाता या फिर मात्रा से कम खाना परोसा जाता है? अगर ऐसा है तो क्या आपने इस बारे में प्राचार्य या फिर विद्यालय समीति के पास शिकायत की है?और उन्होंने क्या कार्रवाई की? कोविड काल के दौरान आपके बच्चों को मिड डे मील के बदले सूखा राशन या फिर भोजन की राशि मिली? अगर हां तो क्या बच्चों को उससे पर्याप्त ​भोजन खिलाया गया? मिड डे मील योजना के बारे में अपना अनुभव और परेशानियां हमें जरूर बताएं, ताकि हमारे वॉलिंटियर आपकी मदद कर सकें. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

दोस्तों, यह व्यवस्था बायोमैट्रिक सिस्टम पर आधारित है. इससे राशन कार्ड धारक की पहचान उसकी आंख और हाथ के अंगूठे से होती है. इस योजना से देशभर के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं. अगर कोई राशन कार्ड धारक दूसरे शहर जा रहा है तो वह 'मेरा राशन ऐप' पर खुद रजिस्टर कर के जानकारी दे सकता है. रजिस्ट्रेशन करने बाद उसे वहीं राशन मिल जाएगा. इसके साथ ही प्रवासी लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए पता करना आसान होगा कि उनके आसपास पीडीएस के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं. कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है, यह भी आसानी से पता लगाया जा सकता है. दोस्तों, अगर आप कार्ड बनवा चुके हैं तो क्या आपको समय पर राशन मिल रहा है? और क्या आपको एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में जानकारी थी? अपनी बात हम तक जरूर पहुंचाएं. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

-संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित। -राज्यसभा ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को विदाई दी। -राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई की मुख्‍य संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 के लिए पेपर वन के अंतिम अंक घोषित किए। -महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज । -जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने जम्‍मू और डोडा जिलों में प्रतिबंधित गुट जमात-ए-इस्लामी के सदस्‍यों के ठिकानों पर छापे मारे। -विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ वार्ता की। -इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी।