गरीब नगर से निर्मला शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि उनके यहाँ पानी का टेंकर आता था,पर अभी दस दिन से पानी बंद है। पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही है यहाँ न पीने के लिए पानी है और न ही अन्य खर्च के लिए। गर्मी में परेशान हो रहे हैं पानी के लिए

Transcript Unavailable.

ममता साव जी मोबाईल वाणी के माध्यम बता रहे है कि इनके तरफ सिविल लाइन की समस्या है। और ये इस समय को लेकर पार्षद के पास भी गयी है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मांझी नगर से नसरीन जी ने एमएचटी के माध्यम से बताया कि मांझी नगर में पानी पानी ,सड़क की सुविधा नहीं है। इसके कारण बहुत परेशानी होती है। शौचालय की सुविधा होने के बावजूद गन्दगी फैली हुई है क्योंकि यहाँ नाली का निर्माण नहीं हो पाया है।

हमारी एक महिला श्रोता मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ नल से गंदा पानी आता है। और ये समस्या चेंबर के टूटने से हुई है। इसलिए इनका कहना है की उस टूटे हुए चेंबर को ठीक किया जाये

रांची से रिया सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लोग बीमार होने की वजह खुद बनते है, क्यूंकि वे सफाई पर कम ध्यान देते है। अगर मनुष्य बीमार से ग्रसित नहीं होना चाहते है तो खाना खाने से पहले हाथ धोने की आदत डाले। खाना को ढक कर और कूड़ा को कूड़ेदान में ही फेके।

भोपाल से रत्नेश जी मोबाइल वाणी के माध्यम से संध्या जी से बात-चीत कर रही है जिसमे उनका कहना है कि उन्होंने अपने घर पर वाटर फ़िल्टर का उपयोग किया । वाटर फ़िल्टर नहीं लगाने से पहले पथरी व इंफेक्शन आदि बहुत सी बीमारी होती रहती है। लेकिन जब से वाटर फ़िल्टर का उपयोग कर रहे है तब से सबकुछ ठीक हो गया है।