प्रवीणा बेन मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ये 28 साल से रमेशदत्त में रहती है।और ये MHT से जुड़ी हुई है। इन्होने अपने घर में थर्माकॉल रूफ करवाया है।इनके घर में पहले गर्मी बहुत लगती थी और गर्मी से राहत के लिए कपड़ा गीला कर के सोती थी ताकि कुछ देर इन्हे गर्मी से राहत मिल सके। लेकिन इससे भी सिर्फ थोड़ी देर ही ठंडक मिलती थी।पहले गर्मी से इनके घर के बच्चे भी परेशान रहते थे। गर्मी के कारण पहले घर में सिलाई का काम करना भी मुश्किल था।प्रवीण बेन एक बार MHT बहन के साथ विजिट करने गयी और इन्होने देखा की लोग अपने घरो में थर्माकॉल रूफ करवाया हुआ है जिस कारण लोगो को गर्मी नहीं लगती है। ये देखकर इन्होने भी अपने घर में थर्माकॉल रूफ करवाया।और उसके बाद इनका घर ठंडा रहता है।पहले सिलाई करके 25 रूपया ही कमा पाती थी लेकिन अब 100 रूपया कमा लेती है क्योंकि पहले जैसी गर्मी नहीं लगती है।इनके पड़ोसियों को भी थर्माकॉल रूफ अच्छा लगा और ये प्रवीणा बेन से कहती थी की ऐसा थर्माकॉल रूफ उनके घर में भी करवा दें।फिर प्रवीणा बेन ने उनके घर में भी थर्माकॉल रूफ करवाया।प्रवीणा बेन के पास पैसा नहीं थे। उसके लिए इन्हे महिला हाऊसिंग ट्रस्ट वालों ने लोन दिया। और दो-दो हजार कर के इन्हे नौ महीने में वो पैसे चुकाने है।पहले इनके घर में सब अधिकतर बीमार रहते थे जिस कारण सारा पैसा दवाखाना में ही चला जाता था। लेकिन जब से घर में थर्माकॉल रूफ करवाया है सारे लोग अच्छे से रहते है। किसी को कोई परेशानी नहीं है।