Transcript Unavailable.

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट

भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार #जनतादरबार

भूमि विवाद को लेकर लगाया गया अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार

हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के बिंद टोला में दो सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिलाएं एवं कई पुरुष घायल हो गए। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला को शांत कराया गया। पंचायत में फैसला लिया गया की जो भी ग्रामीण को चोटे आई हैं, उनका इलाज दोनों भाई के द्वारा कराया जाएगा और दोनों भाई बिना मतलब का आपस में झगड़ा नहीं करेंगे अन्यथा जुर्माना देना होगा।

संजय तुम किसानों के लिए संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं - राकेश टिकैत (संजय केशरी को शाल ओढ़ाकर राकेश टिकैत ने दिया आशीर्वाद) किसानों के जमीन अधिग्रहण में समुचित मुआवजा की लड़ाई को अब सर्वोच्च किसान नेता राकेश टिकैत का भी समर्थन मिलने से किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति ने तेवर के साथ आंदोलन की तैयारी में जुट गया है। आज खगड़िया टाऊन हॉल में आयोजित किसान महापंचायत में किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी के नेतृत्व में सात सदस्यीय शिष्टमंडल ने सर्वोच्च किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर मुंगेर एन एच 80 फोरलेन में अधिग्रहित जमीन के किसानों की समुचित मुआवजा की लड़ाई में उनका समर्थन मांगा। श्री केशरी के द्वारा बिहार में किसानों के जमीन अधिग्रहण में समुचित मुआवजा का राज्यस्तरीय मुद्दा बताने पर श्री उन्होंने इस लड़ाई को अपना समर्थन देते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर मैं भी इस लड़ाई का हिस्सा बनूंगा। श्री टिकैत ने संजय केशरी को शाल ओढ़ाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप पूरी ताकत के साथ किसानों के समुचित मुआवजा की लड़ाई लड़ो। इस अवसर पर उपस्थित किसानों के प्रखर नेता सह पत्रकार दिनेश सिंह ने कहा कि समुचित मुआवजा की लड़ाई में श्री टिकैत के आशीर्वाद के साथ-साथ मेरा मार्गदर्शन भी आपके साथ है। शिष्टमंडल में श्री केशरी के साथ सचिव विश्वजीत मल्ल, पत्रकार चन्द्रशेखरम, प्रख्यात आंदोलनकारी सुभाष जोशी, संतोष कुमार चौधरी, अरविंद मल्ल तथा संतोष कुमार यादव शामिल थे।

*उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदार हरिनारायण की हत्या कर भू-माफिया ने सुशासन को दी खुली चुनौती - केशरी* (अपराधियों के विशेष निशाने पर है वैश्य समाज) उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के मुंगेर आगमन के ठीक पहले भू-माफिया ने उनके नजदीकी रिश्तेदार हरिनारायण जायसवाल का घर हड़पने की मंशा से उनकी हत्या कर सुशासन को खुली चुनौती दी है। उपर्युक्त बातें एनसीपी नेता सह शरद पवार विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने स्व. हरिनारायण जायसवाल के घर के समक्ष आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा। श्री केशरी ने कहा कि कथित जंगलराज के सभी अपराधी तथाकथित सुशासन का चोला ओढ़कर आपराधिक कृत्य में लगे हुए हैं जिससे वैश्य समाज काफी आक्रोशित है। श्री केशरी ने पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर हरिनारायण जायसवाल के हत्यारों को अविलंब नहीं पकड़ा गया तो एनसीपी कार्यकर्ता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। श्री केशरी ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपने नजदीकी रिश्तेदार स्व. हरिनारायण जायसवाल को इंसाफ नहीं दिला पाएंगे तो फिर पूरे वैश्य समाज की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकेंगे।

भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक जख्मी इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती

Transcript Unavailable.

भूमि विवाद में मारपीट की घटना में एक दंपत्ति जख्मी मुकदमा दर्ज