Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिजली चोरी मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

धरहरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या चरम पर है , जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रूपेश कुमार , राहुल कुमार , राकेश सिन्हा , केशव मिश्रा , टिंकू सिंह , हिमांशु कुमार सिंह , तनोज सिंह , अनुज सिंह सहित अन्य उपभोक्ता बताते हैं कि पहले कुछ दिनों से सिर्फ रात के समय बिजली गुल रहने की समस्या होती थी किन्तु विगत एक सप्ताह से दिन के समय में भी बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न हो गई है । एक तरफ जहां रात के वक्त बिजली नहीं रहने से बच्चों का पठन - पाठन बाधित हो रही है तो वहीं दिन में बिजली की समस्या से आमजन जहां गर्मी की समस्या से परेशान हैं साथ ही प्रखंड मुख्यालय में स्थित आधार सेवा केन्द्र जैसी सरकारी सेवा भी बाधित हो रही है । दिन के समय घंटों बिजली गुल रहने के कारण आधार केंद्र सेवा पर आए हुए लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आधार कार्ड बनवाने आई हुई लाभार्थी अंजली कुमारी ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण वह सुबह साढ़े दस बजे से लगभग बारह बजे तक आधार सेवा केन्द्र के बाहर अपने बेटे अंशु कुमार का आधार कार्ड बनवाने के लिए बैठी रही जिसके बाद बिजली आने के बाद भी करीब एक घंटा लाइन में खड़ा रहकर अपने बेटे का आधार कार्ड बनवाया । वहीं कंचन देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी सिंपल कुमारी का विद्यालय में आधार मांगने पर आधार कार्ड बनवाने आई हूं किंतु बिजली नहीं रहने के कारण करीब एक घंटा से सेवा केन्द्र के बाहर बैठी हुई है । हालांकि बिजली की समस्या से रोजाना आधार सेवा केन्द्र के बाहर करीब दो दर्जन के आसपास लाभार्थी आधार कार्ड बनवाने के लिए सेवा केन्द्र के बाहर फर्श पर बैठकर बिजली का इंतजार करते रहते हैं। बिजली की समस्या की मार झेल रहे उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले बिजली की स्थिति ठीक चल रही थी किन्तु पिछले कुछ दिनों से बिजली की स्थिति दयनीय बनी हुई है । वहीं कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण धरहरा ग्रीड को पावर सप्लाई में अंतिम प्राथमिकता दी जा रही है । *कहते हैं पदाधिकारी* बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया धरहरा ग्रीड की जरूरत क्षमता 8 मेगावाट की है किंतु जिला में ही बिजली की उपलब्धता कम रहने के कारण धरहरा ग्रीड को मात्र 2 मेगावाट बिजली मुहैया कराई जा रही है ।

धरहरा थाना क्षेत्र के कुदरत बाद गांव में शुक्रवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान पचरुखी निवासी अजब लाल साह की 67 वर्षीय पत्नी अनारस देवी के रूप में की गई।