हर घर दस्तक अभियान : अब घर -घर जाकर होगा टीकाकरण - दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री ने बुधवार को ऑनलाइन की अभियान की शुरुआत - जिलाभर में आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी के सहयोग से होगा टीकाकरण मुंगेर, 03 नवंबर। छोटी दीपावली के अवसर पर बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन देश के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कोरोना टीकाकरण के 100 फीसदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए "घर - घर दस्तक "अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण से अभी तक वंचित लोगों को कोरोना वैक्सीन पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज भी लगाएंगे ताकि मुंगेर जिला पूरी तरह से 100 फीसदी तक वैक्सीनेट हो सके। मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि देश को पूरी तरह से वैक्सीनेट करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने "घर-घर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान के शुरू होने के बाद सुदूर गांव के वैसे लोग जो किसी कारण वश वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं जा सकते थे उन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगायी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि अभी जिला में पंचायत वोटर लिस्ट के अनुसार सर्वे कर कोरोना वैक्सीन से वंचित सभी लोगों को जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं ली है या जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज नहीं ले सके हैं उन सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा रही है। इसके अलावा दीपावली और छठ महापर्व के अवसर पर अपने घर आने वाले प्रवासी लोगों का भी सर्वे कर कोरोना जांच के साथ -साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय एवं आदिवासी क्षेत्र में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित करने का प्रधानमंत्री ने दिया निर्देश : सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑनलाइन संबोधन में देश के जनजातीय एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी भाई-बहनों के 100 फीसदी के लिए बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला के जनजातीय बहुल धरहरा, जमालपुर, हवेली खड़गपुर प्रखंडो में आगामी 15 नवम्बर को विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए अभी से जोर-शोर से प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है हम लोग ऐसे समय में दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं जब देश में 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगायी जा चुकी है। अब हम लोगों को यह प्रयास करना है कि हम लोग क्रिसमस का त्यौहार वैसे ही खुशी के हर्ष भरे माहौल में मनाएं जब देश कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर चुका हो।

कोविड वैक्सीनेशन एवं जांच अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों , पदाधिकारियों सहित अन्य लोग होंगे पुरस्कृत - जश्न- ए- टीका पोर्टल पर डाटा बेस तैयार कर सभी लोगों को किया जाएगा पुरस्कृत - इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को दिया निर्देश मुंगेर, 04 अक्टूबर| कोविड-19 वायरस के संक्रमण को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए 16 जनवरी 2021 से मुंगेर सहित राज्य के सभी जिलों में लगातार कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व से ही कोरोना संक्रमित मरीज का पता लगाने के लिये सघन कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए hकोरोना गाइड लाइन का पालन करने, कोरोना जांच और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार एवम अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस पूरे महाअभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ- साथ केयर इंडिया, आईसीडीएस के अधिकारी और सेविका-सहायिका, जीविका दीदी सहित कई अन्य प्रशासनिक विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के अलावा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि लगातार अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ डटे हुए हैं। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी अभियान को सफल बनाने में हरसंभव सहयोग कर रहे हैं ताकि हर हाल में सामाजिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव और अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। इस अभियान को और भी तेज गति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 21 जून से छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान कोरोना टीकाकरण और कोरोना जांच अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ- साथ अन्य लोगों को चिह्नित कर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। - जश्न- ए- टीका पोर्टल पर डाटा बेस अपलोड कर किया जाएगा पुरस्कृत : सिविल सर्जन डाॅ, हरेन्द्र आलोक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुश्किल भरे दौर में भी बेहतर कार्य करने वाले तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य लोगों को पुरस्कृत करने के लिए जश्न- ए- टीका पोर्टल का मुख्यमंत्री द्वारा शुरुआत की गई है। जिस पर कोविड- 19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को चिह्नित कर उनके कार्यों की पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी जिसके आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । - जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को दिए गए हैं आवश्यक निर्देश : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार रौशन ने बताया, कोविड के मुश्किल भरे दौर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ- साथ अन्य लोगों को भी पुरस्कृत करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। हर हाल में निर्देश का पालन सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि कोविड के मुश्किल भरे दौर में वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को चिह्नित कर उनका डेटाबेस तैयार कराना सुनिश्चित करना है। ताकि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सरकार के निर्देशानुसार पुरस्कृत किया जा सके। - त्योयौहारों के मौसम में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के।लिए सभी लोग करें कोरोना गाइड लाइन का पालन - अपने- अपने घरों से निकलने के बाद सभी लोग अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए करें मास्क, रूमाल ,गमछा, दुपट्टा या साड़ी के पल्लू का इस्तेमाल क्योंकि नाक और मुंह के जरिये ही कोरोना के वायरस शरीर में कर सकते हैं प्रवेश| - अपने आसपास साफ- सफाई का रखें विशेष ख्याल और एक निश्चित अंतराल के बाद हाथों कि साफ-सफाई के लिए करें हैंड सैनिटाइजर का उपयोग । - सभी लोग भीड़- भाड़ वाले स्थान पर जाने पर एक- दूसरे से बरतें कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी। - अपनी बारी आने पर सभी लोग निश्चित रूप से कराएं वैक्सीनेशन और इसके लिए दूसरों को भी करें प्रेरित। - कोरोना का कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत कराएं कोविड-19 की जाँच ।

Transcript Unavailable.

मुंगेर से विपिन कुमार की रिपोर्ट

मुंगेर से विपिन कुमार की रिपोर्ट

मुंगेर। महामारी कोरोना को लेकर सिर्फ सरकारी तंत्र ही नहीं बल्कि समाजसेवियों के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में क्लास सिक्स की छात्रा सृष्टि कुमारी भी लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को अपना संदेश दे रही है। सुनने के लिए मोबाइल वाणी मुंगेर की आवाज को क्लिक करें

बरियारपुर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक - घर- घर जाकर लोगों से मन में बैठे भ्रांतियों को दरकिनार कर टीका लगवाने की करते हैं अपील - खुद वैक्सीन की दोनों डोज लेने का अनुभव बताकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए करते हैं प्रेरित मुंगेर, 27 जुलाई| जिला में जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया की टीम भी लगातार वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। इसी अभियान को गति देने के लिए बरियारपुर प्रखण्ड में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक आकाश कुमार प्रखण्ड मुख्यालय के अलग- अलग मुहल्ला के साथ ही विभिन्न गांवों का दौरा कर लगातार लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं । इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए टीम में शामिल सभी लोग मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से कर रहे हैं। टीम के सभी सदस्य आम लोगों से कोरोना गाइड लाइन के तहत मास्क लगाने, शारीरिक दूरी के तहत एक दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी रखने के साथ ही एक निश्चित अंतराल पर हाथों की साफ-सफाई करने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। समाज के हित में कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे बरियारपुर पीएचसी क्षेत्र में केयर इंडिया की प्रखंड प्रबंधक आकाश कुमार कोरोना योद्धा के रूप में लगातार इस महामारी को रोकने के लिए अपने वर्क प्रोफाइल के दायरे से बाहर आकर भी समाज के हित में कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इसके लिए वो एक ओर जहाँ वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीन लेने के लिए आने वाले लाभार्थियों को आवश्यक मदद कर रहे हैं वहीं, लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। आकाश कुमार खुद भी इस महामारी के खिलाफ वैक्सीन की पूरी डोज यानी दोनों खुराक ले चुके हैं और खुद पूरी तरह स्वस्थ होकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे हैं। - वैक्सीन के प्रति विभिन्न भ्रांतियों को दरकिनार कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं सभी लोग : केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक आकाश कुमार ने बताया, जैसे ही जिला में आमलोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ वैसे ही समाज में वैक्सीन को लेकर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया। ऐसे वक्त में लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास कायम करना और उन्हें अफवाहों से दूर कर वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करना थोड़ा मुश्किल जरूर लगा, पर हौसला बड़ा था। इसी बड़े हौसले और सकारात्मक उम्मीद के साथ जिले के तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ कदम से कदम से कदम मिलाकर लोगों को अफवाहों से दूर करने में जुट गया। इस दौरान मैं खासकर ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोगों के बीच भी गया जहाँ लोगों को वैक्सीन के पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना संक्रमण को खत्म करने में सौ फीसदी तक प्रभावी होने का लोगों में विश्वास जगाकर उन्हें तमाम तरह की अफवाहों से दूर किया । इसका परिणाम यह हुआ कि लोगों के मन में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ा और वो सभी अफवाहों को दरकिनार कर वैक्सीनेशन के लिए आगे आए । - वैक्सीन की दोनों डोज लेने का अनुभव बताकर कर लोगों को समझाने में रहा सफल : उन्होंने बताया कि मैं खुद भी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका हूँ। जिसका मुझे दो फायदा मिला। एक इस महामारी से खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ और दूसरा लोगों को समझाने में भी सफलता मिली। लोगों को जागरूक करने के दौरान मैं अपने दोनों डोज लेने का अनुभव बताकर लोगों को वैक्सीन का महत्व समझाया । इसके साथ ही लोगों को यह समझाया कि मुझे जैसे ही वैक्सीन लेने का मौका मिला तो मैंने बिना देर किए वैक्सीन की पहली डोज ले ली । इसके बाद पुनः गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित तिथि पर दूसरी डोज भी ले ली । इस दौरान मुझे भी सामान्य साइड इफेक्ट जैसे, हल्का बुखार, शरीर में दर्द, थकावट आदि महसूस हुआ। यह आमतौर पर जो अन्य वैक्सीन से होता है वही साइड इफेक्ट है। इसलिए, मैं लोगों से भी अपील करता हूँ कि ऐसे सामान्य साइड इफेक्ट घबराने कि आवश्यकता नहीं है। भारतीय वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों पर भरोसा कर पूरी तरह निर्भीक होकर वैक्सीन का दोनों डोज लें। यह समाज के हर तबके के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी भी है। वैक्सीन पूरी तरह से ना सिर्फ सुरक्षित है बल्कि, काफी प्रभावी भी है। इसलिए, हर व्यक्ति को मौका मिलते ही इसे जीवन का बेहतर अवसर समझकर वैक्सीन लेना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण से दूर रहने के लिए इन मानकों का करें पालन : - विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक करें सेवन । - अनावश्यक घरों से नहीं निकलें बाहर । - मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी के नियम का जारी रखें पालन । - अपनी बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी इसके लिए करें प्रेरित । - लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 का कराएं जाँच। - साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल और हैंड सैनिटाइजर का करें उपयोग । - भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से करें परहेज । - सार्वजानिक समारोह से रहें दूर ।

स्वास्थ्य केंद्र में 40 पीपीई कीट का किया गया वितरण

कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता को पल्स पोलियो अभियान के इंफ्लुएंसर्स से ली जाएगी मदद : 21 जून को जिले के सभी प्रखंडों में डब्ल्यूएचओ की सहायता से इंफ्लुएंसर्स के उन्मुखीकरण के लिए आयोजित होगी कार्यशाला - आगामी 27 जून से जिले भर में चलाया जाना है पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान - राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को जारी की है चिट्ठी मुंगेर, 17 जून| राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए अब पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने वाले इंफ्लूसर्स की सहायता ली जाएगी। इसको ले आगामी 21 जून को जिले के सभी प्रखण्ड मुख्यालय में इब्ल्यूएचओ के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान के इंफ्लुएंसर्स के उन्मुखीकरण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को एक चिट्ठी जारी की है। मालूम हो कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 27 जून से राज्य के सभी जिलों में पल्स पोलियो का भी टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के इंफ्लुएंसर्स इस दौरान कोविड 19 टीकाकरण अभियान के संबंध में भी जनमानस को जागरूक करेंगे। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के इंफ्लुएंसर्स की मदद से कोविड 19 के टीकाकरण स्तर को बढ़ाने में भी काफी सहायता मिलेगी। पंचायत स्तर पर भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पंकज सागर ने बताया कि जिले भर में विगत 16 जनवरी से ही अलग- अलग चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न महामारी से बचाने के लिए कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी मुंगेर नगर निगम के सभी 45 वार्ड और जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बावजूद इसके जिले भर के विभिन्न हिस्सों में आशानुरूप तरीके से कोरोना टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। इसको ध्यान रखते हुए कोविड टीकाकारण एवं पल्स पोलियो अभियान के दौरान जनमानस में इंफ्लूसर्स के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में सहयोग लेने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में डब्ल्यूएचओ की सहायता से इन इंफ्लुएंसर्स के उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। स्वास्थ्य समिति पटना से निर्देश मिल है - उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को मुंगेर जिलांतर्गत सभी प्रखंडों में नामित पोलियो इंफ्लुएंसर्स के माध्यम से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान एवं कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में जनमानस में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर डब्ल्यूएचओ के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यशाला का कर इंफ्लुएंसर्स के उन्मुखीकरण कराने का राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से निर्देश प्राप्त हुआ है। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान और कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान करें कोरोना गाइड लाइन का पालन : उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले कमी भले आई हो लेकिन अभी भी जिले से कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इसलिए आगामी 27 जून से शुरू हो रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान और कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल होने वाले सभी लोग निश्चित रूप से कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। सभी लोग मास्क पहनें और एक निश्चित अंतराल पर अपने हाथों की साफ- सफाई के लिए साबून या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही सभी लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए एक दूसरे से कम से कम दो गज या छह फीट की दूरी बरतें। अनावश्यक किसी भी चीज को छूने से बचें।

फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रांगण में गरूवार को 150 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 18 से 44 आयु के 130 व 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले 20 कुल 150 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।