रविवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1637 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें चार लोग संक्रमित एक महिला तथा तीन पुरुष शामिल है इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय ने दिए।

शहीद अनुराग पोद्दार की हत्यारोपी एसपी लिपि सिंह एवं उसके पिता जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उसकी सभी सम्पत्तियों की ईडी जांच की जाय ताकि पिता-पुत्री के पापों को दुनिया के सामने लाया जा सके। उपर्युक्त बातें शरद पवार विचार मंच के प्रदेश संयोजक एनसीपी नेता संजय केशरी ने शहीद अनुराग पोद्दार चौक पर आरसीपी-लिपि सिंह का पुतला दहन करते हुए कहा। आरसीपी-लिपि सिंह के पुतला दहन के दौरान एनसीपी कार्यकर्त्ता "अनुराग की हत्यारोपी एसपी लिपि सिंह को गिरफ्तार करो", "बाप-बेटी के पाप को - ईडी वाले नाप दो", "दुर्गा मैय्या इंसाफ करेगी - बाप-बेटी का नाश करेगी" आदि नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री केशरी ने कहा कि पिता-पुत्री दोनों आदतन भ्रष्टाचारी है जिसे नीतीश सरकार में फलने-फूलने का स्वर्णिम अवसर मिला लेकिन नीतीश-ललन से खटपट होने के कारण इनके भ्रष्ट साम्राज्य की पोल-पट्टी खुल गई। एनसीपी नेता संजय केशरी ने कहा कि नीतीश सरकार आगर पिता-पुत्री के पाप के साम्राज्य को पल्लवित-पुष्पित करने के कलंक से बचना चाहती है तो उसे अविलंब आरसीपी-लिपि सिंह के सम्पत्तियों की ईडी जांच की सिफारिश करनी चाहिए। अंतर्जातीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता एवं आजाद शर्मा ने कहा कि अनुराग की हत्यारोपी एवं प्रतिमा विसर्जन लाठी-गोलीकांड की सूत्रधार एसपी लिपि सिंह के पाप का घड़ा भर चुका है।

शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढी दक्षिणी पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 135 पर आईटीसी सुनहरा कल मिशन निर्देश संस्था के तत्वधान में मनाई गई स्तनपान दिवस कार्यक्रम में निर्देश संस्था के पवन कुमार पांडे द्वारा आंगनवाड़ी क्षेत्र के महिलाओं को स्तनपान के विषय में विशेष जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मां का गाढ़ा पीला दूध बच्चे को अवश्य पिलानी चाहिए वह दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है। वही कार्यक्रम में उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका रजनी कुमारी द्वारा बताया गया कि मां को दूध पिलाने से बच्चे को तो फायदा होता ही है। साथ ही साथ मां को भी कई बीमारियों के खतरे का डर नहीं होता है। इसलिए स्तनपान महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। आप लोग ध्यान रखें कि स्तनपान बच्चे को अवश्य कराएं क्रम में उपस्थित सेविका सीता कुमारी, सुलेखा कुमारी, आशा प्रीति कुमारी, क्षेत्र के दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना वेरीफाइड अभियान को लेकर पवन कुमार पांडे से विशेष बातचीत की। जिसमे पवन कुमार पांडे ने बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीकाकरण ले लिया है। उन्होंने बताया कि अगर उनके आस पास कोई भी कोरोना वायरस का शिकार होता है, तो हमें उस व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और डॉक्टर बुलाकर उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि हम कहीं भी बाहर जाए, तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से पवन कुमार पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि 28.07.2022 को उन्होंने कोरोना का तीसरा टीकाकरण लगवा लिया है। उन्होंने तीसरा टीकाकरण के बारे में यह बताया कि इस टीकाकरण को लगवाने के बाद किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या नहीं होती है

धरहरा (संवाददाता): मुंगेर जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश के आलोक मे अनुमंडल पदाधिकारी सह आईएएस खुशबु गुप्ता ने नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत मे सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के वस्तु स्थिति से अवगत हुई। एसडीओ ने विधालय,आँगनबाड़ी केन्द्र, जनवितरण सहित ग्रामीणो से जुड़े लाभप्रद योजनाओ के जमीनी हकीकत को जाना। महगामा पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली मे अनियमितता को लेकर संबंधित जनविरण प्रणाली के उपभोक्ताओ ने एसडीओ को बताया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा सरकारी राशि से अधिक मूल्य खाधान्न देने मे लिया जाता है जिसपर एसडीओ ने धरहरा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर की कार्य प्रणाली की अधतन जाँच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया ताकि लाभुको से ज्यादा राशि वसूलने बाले डीलर के विरूद्ध कारवाई की जा सके। उन्होने मध्य विधालय गोविन्दपुर, आँगनबाड़ी केन्द्र, जनवितरण प्रणाली दुकान के जाँच की जहाँ गुरुवार को आँगनबाड़ी केन्द्र मे मौजूद बच्चो को फल के रुप मे खीरा देने संबंधित मामला की अधतन जाँच की बात कही। वहीं मध्य विधालय गोविन्दपुर के बच्चो की उपस्थिति से लेकर शिक्षको द्वारा दी जा रही शिक्षा के साथ ही स्वच्छता के प्रत्येक पहलु से अवगत हुई एवं संबंधित शिक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिए। आजीमगंज पंचायत के सखोल मे सोलर क्षेत्र व पार्क हेतु अंचलाधिकारी पुजा कुमारी को सरकारी जमीन की पैमाइश कराकर संबंधित स्थल का रिपोर्ट दो दिनो के अंदर देने को कहा ताकि सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं मे जमीन मुहैया किया जा सके,जिसमे धरहरा बीडीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अंचल पदाधिकारी को शतप्रतिशत सहयोग देने का निर्देश दिया। वहीं सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर व्यवधान डालने बाले लोगो के नाम सहित सूचि भेजने को कहा ताकि संबंधित लोगो के विरुद्ध न्याय संगत कारवाई की जा सके एवं सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना धरातल पर दिखाई पड़े। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार ,सीओ पुजा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिगम्मवर कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जायसवाल ,पंचायत सचिव विधानंद प्रसाद यादव, मुखिया शंकर साह, पूर्व मुखिया राजीव रंजन उर्फ अनिल यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

गुरुवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1559 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जिसमें पांच पुरुष एवं तीन महिला शामिल है। सभी को होम एसिलेशन में रहने की सलाह दी गई इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने की बात नहीं है सावधान रहें सतर्क रहें अगर टीका नहीं लिए हैं तो टीका अवश्य लें ताकि अपने आप को सुरक्षित रख पाए।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के महादेवपुर से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना वेरीफाइड अभियान को लेकर छात्र प्रीतम कुमार से विशेष बातचीत की। जिसमे प्रीतम कुमार ने बताया कि उन्होंने कोरोना का दोनों टीकाकरण ले लिया है। उन्होंने बताया कि अगर उनके आस पास कोई भी कोरोना वायरस का शिकार होता है, तो हमें उस व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और डॉक्टर बुलाकर उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि हम कहीं भी बाहर जाए, तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के पूर्व सराय से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुनीता देवी ने बताया कि वे दूसरे घरों में मजदूरी का काम करती है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर तो लिया है लेकिन महंगाई के कारण सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पाते हैं।दो साल में मात्र दो ही बार गैस भरवाई है। खाना ,लकड़ी पर ही बनाना पड़ता है। धुँवा से समस्या होती है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से बिपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दल हटा निवासी प्रेम कुमार प्रेम से विशेष बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे एक बिजली मिस्त्री है। मिस्त्री होने के नाते इन्हे कई जगहों पर जाना आना पड़ता है, तो ऐसी स्थिति में कोरोना का डर तो बना ही रहता है। इसी कारण से खुद खुद कोरोना का दोनों रोज ले चुके हैं और साथ ही साथ उनके परिवार में पांच व्यक्ति हैं सभी को उन्होंने कोरोना टीका का दोनों डोज लगवा दिया है