Transcript Unavailable.

गुरुवार को मुंगेर नगर निगम के मेयर प्रत्याशी के रूप में संजय केसरी ने अपना नामांकन दाखिल किया और उन्होंने बताया कि अगर हमारी जीत होती है तो मैं आपके समस्याओं का समाधान में हर हमेशा आपके साथ रहूंगा साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि दुख हो या सुख मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरे मेयर का काम नहीं है मैं अपना खून पसीना एक कर अपने मतदाता बंधुओं का काम करने का प्रयास करूंगा ।

प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय गुरुवार को 11:30 बजे बंद पाया गया।आश्चर्य की बात तो यह थी की अन्दर से खिड़की खुला था और मैन गेट में ताला लगा हुआ था।ये तो पुर्ण रुपेन लापरवाही देखा गया।विदित हो कि संग्रामपुर सीडीपीओ का प्रभार टेटियाबम्वर सीडीपीओ कुक्कु कुमारी मिला है,जो कभी संग्रामपुर तो कभी टेटियाबम्वर कार्यालय को देखती है,जबकि गुरुवार को ही प्रखंड में टेक होम राशन का वितरण भी था और ऐसे में सीडीपीओ कार्यालय में ताला लटका हो तो साफ जाहिर है कि यह बहुत बड़ी लापरवाही है। इससे टेक होम राशन, कुपोषित बच्चों की देखभाल, दवा वितरण सहित अन्य लाभकारी योजनाएं ह संचालित होती हैं।इस संदर्भ में सीडीपीओ कुक्कु कुमारी ने बताया कि प्रखंड समन्वयक रविकांत और लेटर डाटा इन्ट्री आंपरेटर दीपक कुमार मुंगेर गया हुआ है।चालक लक्ष्मण राम को कार्यालय खोलकर रहना था।हम आज टेटियाबम्वर में है।यहां से हम संग्रामपुर ही जायेगें क्योकि टेक होम राशन वितरण किया जायेगा।सीडीपीओ ने कहा कार्यालय बंद की जांच कर कार्यवाही किया जायेगा।

गुरुवार को एस,एस,सी नया टोला भगत चौकी बजरंगबली नगर में आईटीसी मिशन सुनहरा काल निर्देश संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त रुप से पोषण माह के अंतर्गत एनीमिया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाओं ने भाग ले वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्देश संस्था के पवन कुमार पांडे द्वारा एनीमिया से बचाव हेतु महिलाओं को विस्तार पूर्वक जानकारियां दिए और उन्होंने बताया कि किस तरह से आप लोग सुरक्षित रहेंगे और स्वस्थ रहें वही कार्यक्रम में उपस्थित सी एच ओ स्वाति, एएनएम कुमारी पूनम,आशा फैसिलिटेटर लक्ष्मी कुमारी ,आशा ,आंगनवाड़ी सेविका एवं पोषक क्षेत्र के दर्जनों महिला उपस्थित थे।

गुरुवार को यूको आरसेटी मुंगेर के सौजन्य से 10 मंडल कारा मुंगेर में 10 दिवसीय वर्मी कंपोस्ट तथा गौ पालन प्रशिक्षण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर नवीन कुमार ,यूको आर सेटी के निर्देशक गौतम कुमार, सहायक अधीक्षक सोहन कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, द्वारा संयुक्त रुप से शुभारंभ किया गया प्रशिक्षण में लगभग 35 बंदियों ने भाग लिए और वो लोग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

40 सूत्रीय मांग को लेकर बांका जिले के प्रखंड परिसर सभागार में बुधवार को बिहार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हृदय यादव ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 धारा 72 के तहत दिव्यांग जनों को मिलने वाली समस्त योजनाओं को विस्तार पूर्वक सरकार के अधिकारियों के समक्ष रखा विशेष पवन कुमार पासवान की यह रिपोर्ट....

*राजू श्रीवास्तव के निधन पर हीरो राजन कुमार ने वीडियो जारी कर शोक व्यक्त किया* *राजू श्रीवास्तव कभी मर ही नहीं सकते, उन्हें दुनिया सदैव याद रखेगी: चार्ली चैपलिन द्वितीय* हास्य जगत के किंग राजू श्रीवास्तव आज 21 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गए। स्टैंड अप कॉमेडी के द्वारा लोगों को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव कुछ समय पहले जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक बेहोश होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराए गए थे। चार्ली चैपलिन 2 के रूप में सारी दुनिया में मशहूर राजन कुमार राजू श्रीवास्तव के निधन पर स्तब्ध हैं। उनके साथ काफी समय बिता चुके राजन कुमार कहते हैं कि राजू श्रीवास्तव जी को श्रद्धांजलि देते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है। राजू भाई बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति तो थे ही, गजोधर भैया विनम्रता से भरे थे। बेहद कठिन परिश्रम और साहस से उन्होंने सफलता के सफर को तय किया था। हम कभी भी गजोधर भैया को नही भूलेंगे। सबको हंसाने वाले आज सभी को रुला कर चले गए शत शत नमन। राजू श्रीवास्तव के निधन पर हीरो राजन कुमार ने आंखों में आंसू लिए एक इमोशनल वीडियो जारी कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राजू भाई, आप कैसे हम सबको छोड़कर जा सकते हैं। अभी कितने शोज़ करने बाकी थे। चार्ली चैपलिन के 132 वें जन्मदिन के अवसर पर मुम्बई के गोरेगांव में स्थित शिवधाम में चार्ली चैप्लिन द्वितीय के रूप में डॉ अनिल काशी मुरारका के सहयोग से जब दुनिया के सबसे बड़े एन्टी कोरोना मास्क (55 फ़ीट) को लांच किया गया था, तो वहां आप उपस्थित थे। आप ने जैसे ही चार्ली चैप्लिन के अवतार में मुझे देखा आप तुरंत मिलने आए और कहा कि चार्ली चैप्लिन मेरे गुरु रहे हैं। और मैं यहां साक्षात चार्ली चैपलिन को देख रहा हूँ। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। फ़िल्म इंडस्ट्री और हम जैसे कॉमेडी कलाकारों के लिए आपका जाना बड़ा नुकसान है। आप कभी मर ही नहीं सकते, आप जैसे कलाकार को दुनिया सदैव याद रखेगी। राजन कुमार ने आगे कहा कि मेरे सबसे चहेते हास्य कलाकार हम सबके गजोधर भैया नहीं रहे। करोड़ों के दिल पर राज करने वाले हम सबके राजू श्रीवास्तव के निधन ने हमें अफसोस कर दिया है। उनके टीवी स्क्रीन पर आते ही घर में हंसी का माहौल छा जाता था। अपनी कॉमेडी से लाखों को जिंदगी देने वाला खुद ऐसे चला जायेगा यकीन करना मुश्किल हो रहा है। सबको हंसाते हुए संघर्षों से लड़कर आगे बढ़ने का उनका जज़्बा करोड़ों के लिए प्रेरणा था। आप हम सभी के दिलों पर हमेशा राज करते रहोगे राजू श्रीवास्तव, विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति। राजन कुमार ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राजू श्रीवास्तव एक शुद्ध हास्य कलाकार थे। राजू भाई ने लोगों को हंसाने के लिए कभी भी अश्लीलता, द्विअर्थी शब्दों का सहारा नहीं लिया, न धर्म के आधार पर कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाया। स्टैंडअप कॉमेडियन के वह प्रेरणास्रोत रहे हैं। आज हमने बहुत ही क़ीमती कलाकार को खो दिया है। जहां भी रहिये राजू भाई, हँसाते रहिए। सादर श्रद्धांजलि।

बुधवार को सदर प्रखंड अंतर्गत महेशपुर गंगा घाट पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बी एम अमरेश के द्वारा महा गंगा आरती का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन करता नेता प्रतिपक्ष विजय शंकर सिन्हा थे जबकि कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी विधायक मुजफ्फरपुर से शिरकत लिए वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश जैन समेत दर्जनों बीजेपी नेता ने भाग लिए वही अमरेश द्वारा बताया गया कि आज तक हम शहरों में गंगा आरती देख रहे थे आज मुझे खुशी मिल रहा है कि मैं अपने गांव में महा गंगा आरती का आयोजन किया और मुझे खुशी मिला वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह बीएम अमरेश की इच्छा थी कि हमारे गांव में गंगा आरती का आयोजन हो जिसे मैंने हां कहा और उन्होंने पूरा करके दिखाया कार्यक्रम में भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी और जिले के बीजेपी नेता उपस्थित थे

हीरो राजन कुमार को "एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" के सर्टिफिकेट से नवाजा गया चार्ली चैपलिन 2 के सबसे ज्यादा लाइव शोज़ करने के लिए मिला सम्मान, राजन कुमार ने शुभचिंतकों व दोस्तों को कहा धन्यवाद हीरो राजन कुमार को रिकार्ड कुमार इसीलिए कहा जाता है कि उनके नाम बेशुमार अवार्ड्स, सम्मान, रिकार्ड्स हैं। चार्ली चैपलिन 2 के सबसे ज्यादा लाइव शोज़ करने के लिए हीरो राजन कुमार को अब "एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट" से नवाजा गया है। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके राजन कुमार को दुनिया चार्ली चैपलिन द्वितीय के रूप में जानती है। अब तक 5 हजार से अधिक लाइव शोज़ करके उन्होंने चार्ली चैपलिन को दोबारा जीवंत कर दिया है। राजन कुमार ने "एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट" मिलने पर इसके एडिटर अनुराग सक्सेना सहित कई लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि इस तरह के सम्मान और रिकार्ड से और अधिक हौसला बढ़ता है। 5 सितंबर तक इन्होंने 5026 शोज़ मेंशन किए है। अब तक मैं 5032 लाइव शोज़ कर चुका हूँ। लेकिन मैं अपने हर शो को पहला और आखरी समझकर करता हूं। 2019 में राजन कुमार इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के आइकॉन बने। और उन्होंने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया। बिहार में अक्तूबर में वोटिंग है, उन्हें वहां भी जाना है मगर वह मुम्बई से सोशल मीडिया के जरिए आम जनता को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। राजन कुमार ने "एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट" मिलने पर इसके एडिटर अनुराग सक्सेना, पंकज सिंह, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर राम सिंह (जयपुर), अनिल मुरारका, जितेंद्र सिंह, डॉ पवन अग्रवाल, मातापिता और अपने गांव टेटिया बम्बर मुंगेर, बफ्टा का शुक्रिया अदा किया है। राजन कुमार अपने लाइव शोज़ की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। घन्टो के मेकअप के बाद वह लगातार 22 साल से चार्ली चैपलिन-2 को प्ले करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बहुत मायने रखता है। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दस अलग अलग रिकार्ड मेरे नाम हैं। बता दें कि हीरो राजन कुमार को 2019 में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अपना आइकॉन बनाया था, वह वोटर्स को जागरूक करते हुए "वोटिंग ट्री" का कॉन्सेप्ट लेकर आए, यह आइकॉन राजन कुमार का इन्नोवेशन है जिसकी चर्चा इंटरनेशनल लेवल पर हुई। पहचान लाइव फाउंडेशन के नेशनल एम्बेसडर के रूप में भी राजन कुमार देश भर के बच्चों के लिए लगातार काम कर रहे है। कोरोना काल में उनके काम को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट मुंगेर ने वैक्सिनेशन के लिए भी उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। गौरतलब है कि वरिष्ट स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह के कनिष्ठ पौत्र हीरो राजन कुमार कई हिंदी फिल्मों के हीरो हैं, कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके राजन कुमार का अनुभव एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।

संग्रामपूर सामुदायिक केंद्र में किया काला बिल्ला