शिक्षा मंत्री प्रयास कर रही है की शिक्षक अपना योगदान दें लेकिन शिक्षक संघ ने कह दिया है वार्ता के बाद ही संघ तोड़ेगी हड़ताल।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय के आवास पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मौके पर विधायक विजय कुमार विजय से हुई वार्ता। ऑडियो पर क्लिक कर सुने पूरी बात।
विपक्ष के दबाव के बाद राज्य सरकार ने लिया संज्ञान जिसके बाद परिजनों में थोड़ी आशा की किरण नजर आने लगी है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
हवेली खरगपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग संघ द्वारा लगातार चौथे दिन साबुन का वितरण किया जा रहा है। जिनके पास कोई व्यवस्था नहीं है और असमर्थ है उन्होंने यह भी बताया कि बहुत से जल्द से जल्द जिनके पास खाने का व्यवस्था नहीं है उनके पास खाद्य सामग्री भी पहुंचाया जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हवेली खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न हिस्सा में नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइज कर दिया गया है। लेकिन अनुमंडल के 25 पंचायतों में से अधिकांश पंचायत में अभी तक सैनिटाइजेशन का काम शुरू नहीं किया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मुंगेर की आवाज से विपिन कुमार की रिपोर्ट विस्तारपूर्वक सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुनें और बने रहे मोबाइल वाणी के साथ । *श्रोताओं 9278701369 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे।* धन्यवाद
लॉकडाउन के बाद विद्यालय प्रबंधन को फीस के लिए नहीं बनाना होगा दबाव 7% ही होगी बढ़ोतरी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन उपभोक्ताओं के लिए नये नियम जारी किये हैं। वृद्ध जवान महिला उपभोक्ताओं को राशन वितरण का समय भी अलग-अलग।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लॉक डाउन बढ़ाने के संशय पर जिला पुलिस हुई सक्रिय। लॉक डाउन तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई जा रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
-केयर की टीम कर रही है सहयोग -कोरोनावायरस के लक्षणों पर रखी जा रही है नजर खबर है पटना से- बाहर से आ रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित स्थलों पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. ऐसा उनमे कोरोना के लक्षणों पर नजर रखने हेतु किया जा रहा है. इन दिनों में अगर किसी भी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला के नामांकित अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है. क्वारंटाइन सेंटर में लोगों की हो रही है नियमित जांच: क्वारंटाइन सेंटर में रुके लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उनकी नियमित जांच की जा रही है. इसी क्रम में जिला के बिक्रम प्रखंड स्थित अख्तियारपुर पंचायत के मध्य विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 6 लोगों की जांच की गयी. इस पूरी प्रक्रिया में केयर इंडिया की टीम प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य टीम को अपना सहयोग प्रदान कर रही है. अख्तियारपुर स्थित सेंटर में अभी 6 लोग मौजूद हैं और सभी की पूरी जांच की गई है। लक्षण दिखने पर किया जायेगा रेफर: प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि शेखर ने बताया रुके लोगों की नियमित जांच एवं सभी जरुरी टेस्ट किये जा रहे है और उन्हें निगरानी में रखा जा रहा है. उनके रहने एवं भोजन की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. इस सेंटर पर 12 लोगों के रुकने की व्यवस्था है और अभी यहाँ 6 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है . सभी 6 लोग 1 अप्रैल से यहाँ हैं और अभी इनमे संक्रमण के किसी भी लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है. किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण अगर नजर आते हैं तो उस परिस्थिति में व्यक्ति को पटना बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जायेगा. सेंटर पर रखा जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान: केयर के प्रखंड प्रबंधक चन्दन कुमार ने बताया सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी लोगों के बिस्तर के बीच में कम से कम 1 मीटर की दूरी रखी गयी है. यह भी ध्यान रखा जा रहा है की सेंटर में रहने वाले लोग एक साथ न बैठें और दूरी बनाकर ही आपस में बातचीत करें. इनकी साफ़ सफाई पर भी नजर रखी जा रही है और दिनभर में 4 से 5 बार हाथों की सफाई करवाई जा रही है. सेंटर को समय समय पर पूरी तरह से स्वच्छ किया जा रहा है और संक्रमण का खतरा कम से कम हो इसकी हर संभव कोशिश की जा रही है.