जिले के लोग सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर सूचित जरूर करें।हम सबकी जागरूकता और सजगता से ही हम इस समस्या से निपट पाएंगे।
हवेली खड़गपुर के सभी पंचायतों में वैसे व्यक्ति जिनका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं है वह राशन से अछूते रहे हैं उनका नाम पंचायत कर्मचारी के द्वारा जोड़ा जा रहा है। उनको भी सरकारी लाभ दिया जाएगा क्योंकि ऐसे बहुत लोग हैं जिनका नाम किसी न किसी कारण से राशन कार्ड में नहीं जोड़ा गया है। उन्हें सरकारी लाभ कैसे मिलेंगे क्योंकि वह भी कोरोना के कारण अपने घर में बंद है उन्हें भी सरकारी लाभ मिलना चाहिए।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
हवेली खड़गपुर थाना मैं एक्सट्रैक्टर कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में कोरोनावायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन का पालन एवं जायजा लिया गया सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को घर में रहने की अपील करें जो लोग वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे हैं उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कोरोना वायरस को लेकर किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी।जो लोग देश विदेश से आए हैं उनका जायजा लिया गया और सूचियों में नाम जोड़ने को कहा गया और लोगों को अपील की गई की वो अपने-अपने घरों में रहें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
★कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 118 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव ★मुंगेर में कोरोना पॉजिटिव मृतक के संपर्क में आए 18 लोगों में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ★उसके बाद उन 6 के संपर्क में आए 118 संदिग्ध लोगों की जांच की गई. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है. मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतक के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों के सम्पर्क में आये 118 संदिग्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आरएमआरआई पटना पैथोलॉजी विभाग से आई जांच रिपोर्ट में सभी संदिग्धों के लिए राहत की खबर है. बताते चलें कि जिले में कतर से आए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरंबा गांव निवासी 38 साल के व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. यह व्यक्ति राज्य में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज निकला था. राज्य सरकार की ओर से मुंगेर को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया और मृतक व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जाने लगी. उस समय लगभग 3 दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच की गई. जिसमें छह लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया. जिसके बाद उन 6 नए मरीज से मिलने वाले करीब 118 लोगों की तलाश की गई. उसके बाद उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आया है. ●रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी होंगे क्वारेंटाइन। इस मामले को लेकर मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सभी संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी जिला प्रशासन एहतियातन उन्हें 14 दिनों तक अलग क्वॉरेंटाइन के लिए रखेगा. डीएम ने बताया कि मुंगेर जिले में 9 जगह पर क्वारेंटाइन के लिए वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा जिले में विदेश से आए लोगों की सूची तैयार कर उनका पता लगाया जा रहा है. साथ ही जो गरीब , बेसहारा लोग हैं. उनके लिए खाद्यान्न अलग से उपलब्ध करवाया जा रहा है.जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस को लेकर सतर्क रहें, सजग रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले. अभी 118 का नेगेटिव रिपोर्ट आया है तो हमें ज्यादा खुश नहीं होना है. यह एक महामारी है. इससे बचना ही बेहतर उपाय है. इसलिए सभी लोग प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।
हवेली खड़कपुर क्षेत्र में बीती रात कई मजदूर को बैग लेकर अपने घर आते हुए देखा गया लॉक डाउन का प्रभाव नजर नहीं आ रहा है जबकि जिला का बॉर्डर भी सील किया गया है। उसके बाद भी एक जगह से दूसरी जगह जाने में मजदूर सफल हो रहे हैं।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
मुंगेर में एक व्यक्ति की मौत और अस्पताल के ड्राइवर का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। जिसके बाद 259 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए दिया गया था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शिक्षक नहीं देंगे योगदान जिला सचिव संघ। मुंगेर । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव वकील राम ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि माध्यमिक शिक्षक संघ को पर अडिग है और मांगे पूरी होने तक हड़ताल नहीं टूटेगी। आगे कहा कि अन्य कोई शिक्षक संगठन हड़ताल तोड़े हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार अविलंब और अति शीघ्र वार्ता करें एवं 24 फरवरी तक शिक्षकों ने कार्य किया है। इसलिए फरवरी माह का वेतन अति शीघ्र दी जाए ताकि हड़ताली शिक्षकों का रोजी-रोटी चल पाए । उन्होंने आगे कहा कि हड़ताल पीरियड का वेतन बाद में देखा जाएगा । पहले सरकार कमाया हुआ वेतन दें। जिला में हमारे कोई भी शिक्षक हड़ताल नहीं तोडेंगे , संघ अडिग है।
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक देगें एक दिन का वेतन।
कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से पूरा दुनिया तबाह है। देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है ।ऐसे में बच्चों के शिक्षण कार्य बाधित है ।छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन डी के रीजनल ऑफिसर के के सिन्हा के निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था 1 अप्रैल से आरंभ की गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।