एक समय था जब जमालपुर कारखाना एशिया का सबसे बड़ा कारखाना हुआ करता था। इसकी स्थापना 8 फरवरी 1862 को भारत में पहली पूर्ण रेलवे वर्कशॉप सुविधा के रूप में की गई थी। इसकी शुरुआत ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी (ईआईआर) द्वारा भारत में तथाकथित "रेलवे युग" के शुरुआत में की गई थी।