डीजल सेट जमालपुर को इलेक्ट्रिक इंजन का कार्यभार मिलने से रेल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दे की विश्व प्रसिद्ध एशिया का सबसे बड़ा कारखाना जमालपुर का अस्तित्व विगत कुछ वर्षों से खतरा में पड़ा हुआ था , क्योंकि जमालपुर कारखाना में कार्य क्षमता कम हो गई थी , जिसके कारण कभी बीस हजार से बाइस हजार रेल कर्मियों वाला कारखाना अब छः से सात कर्मियो में ही सिमट कर रह गया था । जिसके बाद जमालपुर से समाप्त होने के कगार पर पहुंची डीजल सेट को इलेक्ट्रिक शेड का दर्जा दिलवाने , कार्यभार बढ़ाने को लेकर जमालपुर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी आवाज बुलंद की थी । जिसका परिणाम है कि जमालपुर कारखाना के डीजल शेड को 10 इलेक्ट्रिक इंजन का कार्यभार दिया गया ।