निधेश यादव , रंजीत कुमार , गौरव यादव , मो० रियासत उर्फ टेनी , परवेज आलम , मो० अताउल , नीरज कुमार यादव , बिट्टू कुमार , अजीत कुमार , बसंत कुमार , भूटो मंडल , रूपेश यादव , छोटू यादव , राजा साव , विन्देश्वरी यादव , रूदल कुमार सहित अन्य चालक एवं चालक मालिकों ने कहा कि वेलोग नंबर के अनुसार बंगलवा चौक से दशरथपुर तथा जमालपुर व मुंगेर के लिए यात्रियों को बैठाकर रवाना होते हैं किन्तु बंगलवा के कुछ ई- रिक्शा चालक अपने गाड़ियों को बिना नंबर में लगाए यात्रियों को दशरथपुर - जमालपुर- मुंगेर की लम्बी दूरी तक चले जाते हैं जिससे कि अन्य सवारी वाहन के चालकों को दिनभर का मेहनताना तक नहीं निकल पाता है । उन्होंने बताया कि बंगलवा में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों में से 90 फीसदी चालक नाबालिग है । कम उम्र के चालक होने के कारण वे लड़कपन में ई-रिक्शा को अधिक रफ्तार में चलाते हैं जिसका परिणाम है कि आए दिन छोटी - मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है । वहीं ई - रिक्शा चालक के द्वारा की गई दुर्घटना का खामियाजा टैम्पू चालकों को भुगतना पड़ता है ।