सरकार स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है उसके बाद भी टेटिया बंपर प्रखंड के धोरी पंचायत क्षेत्र के तिलकारी गांव में के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी बहने से जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है इससे बच्चों के साथ बुजुर्ग इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं गांव तक जाने वाली सड़क में गंदे जलभराव और कीचड़ से ग्रामीण बेहद परेशान हैं गंदे पानी से उठती बदबू ने यहां लोगों का रहना दूभर कर दिया है गंदे जलभराव और कीचड़ से आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर होना पड़ता है लोगों ने इस मामले को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया नहीं हो, लेकिन किसी भी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है, जिसके कारण ग्रामीण यहां नारकीय जीवन जीने को विवश हैं ग्रामीणों ने इस मामले को ग्राम सभा में जोर-शोर से उठाया था गांव के जर्जर पड़े इस मुख्य रास्ते में कीचड़ और गंदा पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों ने दूसरे रास्तों से आना जाना शुरू कर दिया है यहां सफाई कर्मी की तैनाती भी है लेकिन अधिकारियों व मुखिया की जी हुजूरी के कारण सफाई कार्य हाशिए पर चला गया है पैदल वालों को तो वहां बने घरों के चबूतरे से होकर जाना पड़ता है जब कोई वाहन वहां से गुजरता है तो गंदा पानी फैल कर लोगों के घरों में घुस जाता है पैदल जाने वालों पर भी छींटे पड़ते हैं