विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर 10 जुलाई तक जिला भर में मनाया जाएगा दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा - 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है ,जिला में शुरू होगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एनएफएचएस 4 की तुलना में एनएचएफएस 5 2019 - 2020 के आंकड़े इस प्रकार से हैं - 1. परिवार नियोजन के लिए कोई भी साधन अपनाने वाले लोगों की संख्या 35.4% से बढ़कर 68.% हुई है। 2. परिवार नियोजन के लिए कोई भी आधुनिक साधन अपनाने वाले लोगों की संख्या 33.6% से बढ़कर 49.0% हो गई है। 3. परिवार नियोजन के लिए फीमेल स्टरलाइजेशन कराने वालों की संख्या 30.7% से बढ़कर 33.7% हो गई है। 4. परिवार नियोजन के लिए मेल स्टरलाइजेशन कराने वालों की संख्या 0.0% से बढ़कर 0.2% हुई है। 5.परिवार नियोजन के लिए आईयूडी,पीपीएयूडी साधन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 0.3% से 0.6% हो गई है। 6. परिवार नियोजन के लिए पिल का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 0.3% से बढ़कर 3.1% हो गई है। 7.परिवार नियोजन के लिए कन्डोम इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 1.7% से बढ़कर 8.6% हो गई है। 8. परिवार नियोजन के लिए इंजेक्शन लगवाने वाली महिलाओं की कुल संख्या 0.4% से बढ़कर 1.1% हो गई है। इसके साथ ही परिवार नियोजन के लिए सुविधाओं में हुई सुधार 19.8% से बढ़कर 23.3% हो गया है।