मुंगेर में बफ्टा प्रस्तुत आइडियल समर कैंप का समापन समारोह, हीरो राजन कुमार की कोशिशें हुईं सफल बच्चों ने खुलकर अभिनय, नृत्य, पेंटिंग, गेम्स का उठाया लुत्फ, क्रिएटिव एक्टिविटी से मातापिता भी हुए खुश बिहार के मुंगेर में स्थित राजवीर हाउस, शादीपुर में पिछले 20 दिनों से चल रहे समर कैंप का आज 9 जून को सफल समापन समारोह सम्पन्न हुआ। बफ्टा के प्रेसिडेंट हीरो राजन कुमार ने इस समर कैम्प को अपनी मेहनत से एक आदर्श समर कैंप में बदल दिया। समर कैंप की डायरेक्टर पल्लवी कुमारी के निर्देशन में इस समापन समारोह में बच्चों ने तरह तरह की परफॉर्मेन्स पेश की और सभी का दिल जीत लिया। हीरो राजन कुमार ने भी अपनी कला प्रस्तुति से बच्चों को खूब एंटरटेन किया। यह अपनी तरह का एक आइडियल समर कैंप हुआ जहां बच्चों ने खुलकर अभिनय, नृत्य, डांस, पेंटिंग, गेम्स का लुत्फ उठाया। बिना किसी सरकारी सहायता के अपनी तरह के इस अनोखे समर कैम्प का आयोजन यहां किया गया। 20 मई से चल रहे कैम्प का सफल समापन 9 जून 2022 को हुआ। हीरो राजन कुमार ने बताया कि इस समर कैंप में क्रिएटिव एक्टिविटी हुई। जो बच्चे नानी दादी के घर नहीं जा सके, उन बच्चों के लिए यह समर कैम्प काफी मददगार साबित हुआ।" देखा जाए तो बच्चों के साथ काम करने का राजन कुमार का काफी लंबा अनुभव रहा है। बच्चों के ऊपर कविताएं लिखना हो, हंसता बचपन जैसी बच्चों के लिए किताब लिखना हो, थिएटर हो, राजन कुमार वर्षों से बच्चों के लिए काफी कुछ करते आ रहे हैं। इस समर कैंप से बच्चों के साथ पैरेंट्स भी काफी खुश नजर आए और सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया। इस समर कैंप के निर्देशक जुनूनी अकेडमी की पल्लवी कुमारी और शुभम कुमार थे। बफ्टा (बिहार फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट) प्रस्तुत समर कैंप 2022 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हीरो राजन कुमार थे जहां बच्चों ने जीवन जीने की कला सीखी। बच्चों ने परियों जैसे ड्रेस पहनकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने गायकी से किसी ने अदाकारी से तो किसी ने अपने नृत्य से सबको प्रभावित किया। यह 20 दिन दरअसल उनके लिए लर्निंग डे बन गए जहां उन्होंने काफी कुछ सीखा,समझा, एन्जॉय किया और अपने आप को तलाशा, तराशा। हीरो राजन कुमार भी समापन समारोह में अपने अलग और आकर्षक कॉस्ट्यूम में नजर आए। बच्चों के साथ घुलमिल जाने का उनका स्वभाव बच्चों के लिए काफी सपोर्टिव रहा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हीरो राजन कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां कुछ सीखने और मस्ती करने के लिए बच्चों के लिए एक बेहतरीन अवसर होता है। मुंगेर के इस समर कैम्प में हमने बच्चों के साथ ऐसे समय बिताया जो आगे जीवन में बच्चों के बहुत काम आएंगे। इस समर कैंप में बच्चों को हमने कई तरह की लर्निंग और क्रिएटिव ऐक्टिविटीज में इन्वॉल्व किया। यहां बच्चों को रचनात्मक ढंग से कुछ चीजें सिखाई गईं, उन्हें खुद को एक्सप्लोर करने का भरपूर मौका दिया गया। बच्चों ने डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, एक्टिंग में अपना टैलेंट दिखाया। इस समर कैम्प में ऐसी ऐक्टिविटीज की गई जो मजेदार होने के साथ साथ भविष्य में भी बच्चे के काम आ सकती हैं।एक तरह से इस समर कैंप में उनकी पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट हुई। उनकी शख्सियत में निखार लाने के लिए इस समर कैंप ने बड़ा योगदान दिया। उनमें नया हौसला पैदा हुआ और एक आत्मविश्वास भी।