प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में अभी तक कोरोना टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एएनसी जांच के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण भी कराया जा रहा है।इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि शिविर में पहुंची 150 गर्भवती महिलाओं की निश्शुल्क जांच की गई।उन्हें आवश्यक दवाई वितरित की गई।