बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोविड वैक्सीन लगवाने से वंचित लाभार्थियों के वैक्सीनेशन के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया। इस महाअभियान में बरियारपुर प्रखंड सभी 11 पंचायतों में 44 जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया है।इन कैंपों में पहुंचे लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।इसमें 559 लोगों ने वैक्सीन की पहली तथा 899 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रखंड में कुल 1458 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाई गई।