बिहार राज्य के मुज़फरपुर जिला के बरियारपुर प्रखंड से अंकित चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर इच्छुक व्यक्तियों को कोविड 19 का वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार को बरियारपुर थाना मोड़ पर टीकाकरण शिविर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण शिविर का उदघाटन किया।इस अवसर पर केयर इंडिया के सीवीसी अजित कुमार,बीएचएम अश्फाक अहमद,बीसीएम रविरंजन सिन्हा व संजीव कुमार के साथ कई एएनएम दीदी उपस्थित थीं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए यह कैंप लगाया गया है।