महात्मा गांधी जयंती पर शनिवार को विशेष कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत प्रखंड में 3000 लाभार्थियों को कोविड टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था।टीकाकरण के लिए प्रखंड में कुल 43 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था।जिनपर लक्ष्य के विरुद्ध सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 2800 लोगों को टीका लगाया गया।इस महाअभियान में पहला व दूसरा डोज का टीका दोनों दिया गया।टीकाकरण के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ बरियारपुर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर लगी रही।बिहार में दूसरा सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला मुंगेर जिला है।