बिहार राज्य के मुंगेर जिला से बिपिन कुमार मोबले वाणी के माध्यम से उमेश नगर निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा से साक्षात्कार लिया है। जिसमें में उन्होंने बताया कि वह सातवीं कक्षा की छात्र हैं और कोरोना काल में वह अपनी पढ़ाई घर से की हैं और उन्हें घर पर पढ़ना अच्छा लगता है और जब स्कूल जाती थी तो स्कूल से भी पढ़ाई करती थी। अब तो स्कूल खुल गया है और स्कुल खुलने के बाद स्कुल में काफी गन्दगी थी जिसे बच्चों ने मिलकर साफ सफाई किया है और अभी शिक्षक चुनाव के काम में लगे हुए है इसलिए चार दिनों से स्कूल बंद है। वह बताती है कि पढ़ाई करेंगी तब तो कुछ करेंगी आगे कुछ बनेंगी जो क्यूंकि इच्छा है