कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर शुक्रवार को बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 65 आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।जिस पर पांच हजार सात सौ लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया की कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर 15 सितंबर को जिले से 10000 डोज वेक्सीन पीएचीसी बरियारपुर को उपलब्ध कराई गई।जिसे 16 व 17 सितंबर को प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शिविर लगाकर लोगों को लगाया गया।उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को 4300 व 17 सितंबर को 5700 कुल 10000 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाई गई।इस संबंध में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार की रात 9 बजे पीएचीसी पहुंचकर पीएचीसी प्रभारी डॉ विजय कुमार को धन्यवाद दिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।