मेगा टीकाकरण महाअभियान को लेकर प्रखंड के 65 आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चार हजार तीन सौ लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन विभिन्न केंद्रों पर 4300 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया।शुक्रवार को भी टीकाकरण किया जाएगा।जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लिया है, वे हर हाल में शुक्रवार को अपने नजदीकी सत्र स्थल पर पहुंच कर टीका लगवा लें।साथ ही जिन लोगों के पहले डोज का 84 दिन पूरा हो चुका है, वे भी शुक्रवार को अपना दूसरा डोज ले लें। दूसरा डोज लेने के बाद ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा कवच मजबूत होगा।